Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 152 लोग कोरोना पाजिटिव, चार मरीजों की मौत

Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में वीरवार को वीरवार को जिले में सुरक्षा बल के पांच जवानों सहित 152 लोग पाजिटिव आए। 40 साल के युवक सहित चार की मौत हो गई। 179 मरीज स्वस्थ हुए ।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:36 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:36 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में 152 लोग कोरोना पाजिटिव, चार मरीजों की मौत
जालंधर में वीरवार को जिले में सुरक्षा बल के पांच जवानों सहित 152 लोग पाजिटिव आए।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Covid Cases Update : वीरवार को जिले में सुरक्षा बल के पांच जवानों सहित 152 लोग पाजिटिव आए। 40 साल के युवक सहित चार की मौत हो गई। 179 मरीज स्वस्थ हुए।

सेहत विभाग के अनुसार बीएसएफ व सीआरपी के दो-दो, पंजाब पुलिस का एक, सेना के अस्पताल से चार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। शाहकोट से दस, मकसूदां, जालंधर छावनी व नकोदर से छह-छह, माडल टाउन व फिल्लौर से पांच पांच, रामा मंडी, बस्ती बावा खेल, बस्ती दानिशमंदा, डीएवी कालेज की नहर के आसपास इलाके, बस्ती शेख, शिव नगर, व लोहारा व बिलगा से चार-चार, अली मोहल्ला व किशनपुरा से तीन-तीन केस आए।

----------------------

वीरवार को आए केस

बच्चे 09

महिलाएं 49

पुरुष 94

-------------------------

यह भी पढ़ेंः तहसील परिसर में अव्यवस्था, पंखे बंद; लिफ्ट में फंसे लोग

जालंधर। प्रशासनिक कांप्लेक्स स्थित तहसील परिसर में अव्यवस्था का आलम है। परिसर के अंदर भीषण गर्मी के बावजूद पंखे बंद पड़े हुए हैं। दूसरी तरफ प्रापर्टी संबंधी काम करवाने के लिए आए लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वीरवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में किसी व्यक्ति के फंस जाने के चलते लिफ्ट को बमुश्किल खोला गया। सब रजिस्ट्रार आफिस से पटवारखाने जा रहे जसपाल सिंह ने कहा कि टांगों में दर्द होने के बावजूद लिफ्ट खराब होने के कारण उन्हें सीढिय़ों से जाना पड़ा। तहसील परिसर में दिन भर आवारा कुत्ते घूमते हैं, जो परिसर के अंदर ही सो जाते हैं।

तहसील परिसर में हुईं 230 रजिस्टियां

जालंधर। डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन की हड़ताल दो दिनों के लिए स्थगित होते ही वीरवार को काम ने रफ्तार पकड़ ली। तहसील परिसर हो या फिर फार्म सत्यापित करने वाली खिड़की, हर तरफ लोगों का जमघट रहा। लंबे समय बाद तहसील कांप्लेक्स स्थित सब रजिस्ट्रार वन व सब रजिस्ट्रार टू के दफ्तर में 230 रजिस्टियां की गई। इसी तरह तहसीलदार द्वारा 120 फार्म सत्यापित किए गए। 24 मई से डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन के सदस्य हड़ताल पर चल रहे थे। वीरवार को डीसी आफिस में काम करवाने वालों की भीड़ उमड़ी रही।

chat bot
आपका साथी