Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में फिर बड़ी संख्या में मिले कोरोना केस, 183 पाजिटिव रिपोर्ट, दो की मौत

Jalandhar Coronavirus Update ताजा मामलों के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 17083 पहुंच गई। कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 535 तक पहुंच गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 03:50 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update:  जालंधर में फिर बड़ी संख्या में मिले कोरोना केस, 183 पाजिटिव रिपोर्ट, दो की मौत
जालंधर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है।

जालंधर, जेएनएन। त्योहारों के बाद कोरोना वायरस फिर तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने लगा है। सोमवार को कोरोना ने जिले के 183 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। ताजा मामलों के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 17,083 पहुंच गई। कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 535 तक पहुंच गई। सोमवार को 100 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से  छुट्टी देकर घर भेजा गया।

रविवार को हुई थी पांच मरीजों की मौत

रविवार को पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं जिले के 74 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सेहत विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती 16919 पहुंच चुकी है। वहीं अब तक मरने वालों का आंकड़ा 533 हो चुका है। 57 मरीजों को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया।

बैंक कालोनी, फ्रेंड्स कालोनी, गुरु अमरदास नगर, संजय गांधी नगर, पक्का बाग, शहीद ऊधम सिंह नगर, मान सिंह नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, न्यू हरबंस नगर, जीटीबी एवेन्यू, संतोषी नगर, मास्टर तारा सिंह नगर व शिव नगर से एक-एक मरीज सामने आए।

इसके अलावा चहार बाग, गुरु राम दास एनक्लेव व बस्ती दानिशमंदा से दो-दो, कालेज के तीन, सैनिक अस्पताल, सूर्या एनक्लेव व बीएसएफ कैंप से चार-चार और सीपी कार्यालय से सात मुलाजिम संक्रमित पाए गए हैं। सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि जिले से कुल 93 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं, जिसमें से 19 दूसरे जिलों के हैं। अब तक 351411 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 316630 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 2274 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में 950 एक्टिव केस हैं। 

chat bot
आपका साथी