Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में 226 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत

जालंधर में कोरोना के मरीजों की गिनती दिन-ब-दिन बढ़ रही है। कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी नहीं रुक रहा है। अब तक 813652 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 737242 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 3462 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:15 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में 226 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत
जालंधर में रविवार को 226 लोग कोरोना की चपेट में आए।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना के मरीजों की गिनती दिन-ब-दिन बढ़ रही है। कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी नहीं रुक रहा है। रविवार को जिले में 226 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया है। अब तक 813652 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 737242 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 3462 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सेहत विभाग के अनुसार बस्ती बूटा पिंड, बस्ती बावा खेल, एकता नगर, बैंक एनक्लेव, जालंधर हाइट्स, गुरु नानकपुरा, गुरु तेग बहादुर नगर, न्यू जवाहर नगर, अंबिका कालोनी, अर्बन एस्टेट, गुरु अमरदास नगर, दिलबाग नगर, हरदयाल नगर, सेंट्रल टाउन व लोहियां खास से एक-एक मरीज रिपोर्ट हुआ है। वहीं दानिशमंदा, रेलवे कालोनी, कमल विहार, माडल टाउन, आदर्श नगर, गोल्डन एवेन्यू, प्रकाश नगर, माडल टाउन, न्यू गुरु अमरदास नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू व अर्जुन नगर से दो-दो मरीज पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा शाहकोट से तीन, शहीद बाबा दीप सिंह नगर व नूरमहल से चार-चार, ग्रोवर कालोनी से पांच, टावर एनक्लेव से छह और फिल्लौर से सात मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

सेहत विभाग के पास पहुंची 55000 वैक्सीन की डोज
रविवार को सेहत विभाग के पास 55000 वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है।  14 जनवरी को 16490, 22 जनवरी को 13000, 15 फरवरी को 69000, 6 मार्च को 30000, 13 मार्च को 48000, 23 मार्च को 30000, एक अप्रैल को 2000, दो अप्रैल को 30000, छह अप्रैल को 6000, सात अप्रैल को 48000 और 11 अप्रैल को 48000 वैक्सीन की डोज पहुंची है। वहीं रविवार को जिले में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 6977 लोगों को वैक्सीन लगी।

लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे मरीज : डा. टीपी सिंह
सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मरीजों की गिनती बढ़ रही है। भीड़ वाली जगह में लोग शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं, जिसकी वजह से लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी