Raid at Pathankot Chowk: जालंधर में पठानकोट चौक के पास लाटरी की दुकानों पर पुलिस की रेड, सट्टा लगवाते 23 धरे

Raid at Pathankot Chowk जालंधर व चंडीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम पठानकोट चौक में छापामारी करने पहुंची। पुलिस ने यह कार्रवाई लाटरी व दड़ा-सट्टा लगाने वालों के खिलाफ की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इलाके में पहुंची और संदिग्ध जगहों पर छारामारी की।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 01:34 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 09:55 AM (IST)
Raid at Pathankot Chowk: जालंधर में पठानकोट चौक के पास लाटरी की दुकानों पर पुलिस की रेड, सट्टा लगवाते 23 धरे
जालंधर व चंडीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने पठानकोट चौक इलाके में छापामारी की है।

जालंधर, जेएनएन। Raid at Pathankot Chowk: शहर में पुलिस की नाक तले चल रहे नकली लाटरी और लाटरी की आड़ में चल रहे दड़े सट्टे के कारोबार पर नकेल डालने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर छापेमारी की। चंडीगढ़ में पंजाब स्टेट लाटरी चलाने वाले विभाग की एक स्पेशल टीम भी पुलिस के साथ थी।

यह भी पढ़ेंः कटी पतंग लूटने जालंधर में हाईवे पर दौड़ा बच्चा, फिर जो हुआ उसे आंखों से देखना मुश्किल

उसी की सूचना पर कमिश्नरेट पुलिस के चार थानों, थाना रामामंडी, थाना आठ, थाना चार और थाना दो की पुलिस ने एक साथ अपने इलाके में चल रहे लाटरी स्टाल पर छापेमारी की। इस दौरान 23 लोगों को 58,506 रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। इनसे एक लैपटाप, सीपीयू, की-बोर्ड, ¨पट्रर, कैलुकेटर, चार मोबाइल बरामद किए गए। डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पंजाब स्टेट लाटरी के अधिकारियों ने शिकायत दी थी कि पंजाब स्टेट लाटरी की नकली टिकटें बना कर बेची जा रही हैं और उनकी आड़ में दड़ा सट्टा भी खिलाया जा रहा है। इसके बाद रेड की गई।

पठानकोट चौक के पास दड़ा सट्टा खिलाने के आरोपितों से पूछताछ करते पुलिस मुलाजिम। (फोटोः जागरण)

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले

राम नगर निवासी ओंकार, टांडा रोड निवासी रवि पाल, गोपाल नगर निवासी राजिंदर, होशियारपुर निवासी संदीप आहूजा, फगवाड़ा गेट निवासी हरमिंदर, अमर नगर निवासी सुमित, एकता नगर निवासी नितिन, फगवाड़ा निवासी डिंपल व हरजीत सिंह, बस्ती दानिशमंदा निवासी राजेश, ढकवियां मोहल्ला निवासी मोहन्, बस्ती शेख निवासी चरणजीत, किशनपुरा निवासी सतनाम, कोट रामदास नगर निवासी गुरदीप चंद, हुस्न लाल, लुधियाना निवासी आलोक नाथ, रामामंडी निवासी रणबीर, भाई दित्त सिंह नगर निवासी अश्विनी, भगत सिंह कालोनी निवासी बिन्नी, संतोखपुरा निवासी रोहित शर्मा, काजी मंडी निवासी अशोक, गांव वल्ला गेट निवासी मनोज व अवतार कुमार।

डीजीपी तक पहुंची शिकायत तब जाकर हुई कार्रवाई

लाटरी की आड़े में दड़ा सट्टा खिलाने का खेल काफी समय से चल रहा है। पंजाब स्टेट लाटरी के पास जब यह बात पहुंची तो मामला डीजीपी के संज्ञान में लाया गया जिसके बाद जालंधर पुलिस ने इतने बड़े स्तर पर रेड की गई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी