जालंधर प्रशासन ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानें खोलने के समय में किया अहम बदलाव

जालंधर में प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती देख दुकानें खोलने के समय में एक बार फिर बदलाव किया है। अब शाम 5 बजे की बजाय शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रह सकती हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 04:08 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 04:18 PM (IST)
जालंधर प्रशासन ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानें खोलने के समय में किया अहम बदलाव
जालंधर में प्रशासन ने दुकानों खोलने के समय में अहम बदलाव किया है।

जालंधर, जेएनएन। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती देख दुकानें खोलने के समय में एक बार फिर बदलाव किया है। अब शाम 5 बजे की बजाय शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रह सकती हैं। इससे पूर्व जरूरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक और अन्य दुकानें सुबह 9 से शाम पांच बजे तक खोलेने के आदेश थे, जिन्हें अब बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया गया है।

बता दें कि दुकानदारों द्वारा प्रशासन से दुकाने खोलने के समय को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। उनका तर्क था कि ज्यादाकर ग्राहक शाम के समय खरीदारी करने आते हैं और उन्हें 5 बजे या इससे पहले ही दुकानें बंद करनी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। जिला प्रशासन के इस फैसले से दुकानदारी को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी।

डीसी थोरी ने शहर के लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें। उन्होंने दुकानदारों से भी शारीरिक दूरी, मास्क पहनने आदि नियमों को पूरी तनदेही से मानने की अपील की।

जिले में शांत होने लगा कोरोना

जालंधर में अब कोरोना शांत होने लगा है, लेकिन अभी वायरस का खतरा टला नहीं है। रविवार को 74 दिन बाद कोरोना के एक दिन में दो सौ से कम मरीज आए। इससे पहले इसी साल 16 मार्च को कोरोना के 121 केस आए थे। उसके बाद मरीजों की रफ्तार बढ़ती गई और मई में इसने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। एक दिन में सबसे अधिक 901 केस भी इसी महीने आए थे, लेकिन मई के अंतिम सप्ताह सैंपलिंग तेज होने के बावजूद लगातार कम आ रहे संक्रमित केस लोगों के लिए राहत की खबर ला रहे हैं। रविवार को दो महीने के बच्चे के साथ 195 मरीज आए। चार बुजुर्गों की मौत भी हुई। इनमें तीन पुरुष व एक महिला शामिल है। 502 मरीज ठीक हुए।

chat bot
आपका साथी