हद हो गई, बस स्टैंड के भीतर से अवैध परिचालन

बेखौफ हो चुके निजी बस माफिया ने अब सरकारी बस स्टैंड के भीतर से ही स्लीपर बसों का संचालन शुरू कर डाला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:50 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 01:50 AM (IST)
हद हो गई, बस स्टैंड के भीतर से अवैध परिचालन
हद हो गई, बस स्टैंड के भीतर से अवैध परिचालन

जागरण संवाददाता, जालंधर : बेखौफ हो चुके निजी बस माफिया ने अब सरकारी बस स्टैंड के भीतर से ही स्लीपर बसों का संचालन शुरू कर डाला है। जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल के भीतर वीरवार देर शाम एक निजी स्लीपर बस को खड़ी कर उसमें यात्री सवार करवाए गए। हालांकि देर शाम बस स्टैंड के भीतर पंजाब रोडवेज का स्टाफ भी ड्यूटी पर पर तैनात था, लेकिन किसी ने भी इस अवैध बस की रवानगी की तरफ ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। मौके पर पूछने पर पता चला कि बस दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना हो रही है, जिसमें बकायदा तौर पर यात्रियों की टिकटें भी काटे जा रही थीं।

इससे पहले बस स्टैंड एवं पंजाब रोडवेज के कार्यालय के बिल्कुल सामने से अवैध बसें रवाना हो रही थीं, लेकिन अब तो निजी बस माफिया सरकारी बस स्टैंड के भीतर भी प्रवेश कर गया है। मोता सिंह नगर मार्केट से लेकर बस स्टैंड के सामने फ्लाईओवर के नीचे, पीएपी चौक और रामा मंडी चौक में अवैध निजी बसों का संचालन धड़ल्ले से होता रहा है। यह सब कुछ सरकारी अफसरशाही की नाक के तले हो रहा है। इस बारे में पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर से बार-बार कोशिश किए जाने के बावजूद भी संपर्क संभव नहीं हो सका। हालांकि पंजाब रोडवेज के डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिन्हास ने कहा कि अगर अवैध बस परिचालन बस स्टैंड के भीतर से हो रहा है तो यह गंभीर लापरवाही है। इसको लेकर तो रोडवेज के अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी