Independence Day Jalandhar 2020: जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर दिखा देशभक्ति का जज्बा

Independence Day Celebration Jalandhar शहर के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी सादगी के साथ मनाया जा रहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 09:20 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:20 AM (IST)
Independence Day Jalandhar 2020: जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर दिखा देशभक्ति का जज्बा
Independence Day Jalandhar 2020: जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर दिखा देशभक्ति का जज्बा

जालंधर, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस पर श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस मौके पर डीसी घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर मौजूद रहे। हालांकि कोरोना के कारण आम लोगों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी गई और कुर्सियां खाली दिखाई दीं।

जालंधरः शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हो रहे समारोह में विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजिंदर बेरी, मेयर जगदीश राजा, निगम कमिश्नर करुणेश शर्मा भी शामिल हुए।

खुद की रक्षा से समाज की रक्षा संभवः रंधावा

इस मौके पर संबोधित करते हुए जेल मंत्री रंधावा ने कहा कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी बनकर लड़ाई लड़नी होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फतेह मिशन को सफल बनाने के लिए हर नागरिक को जिला प्रशासन की हिदायतों का पालन करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि खुद की रक्षा से ही समाज की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस पर फतेह हासिल करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मंत्री ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन 1.74 लाख स्टूडेंट्स को पंजाब सरकार ने स्मार्टफोन देकर ना केवल अपना वादा पूरा किया है बल्कि स्टूडेंट्स की जरूरत को भी पूरा किया है। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद गेहूं की फसल की निर्विघ्न खरीद का काम पूरा करना भी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक है।

chat bot
आपका साथी