अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का अली मोहल्ला में होगा स्वागत

दोपहर करीब 12 बजे नगर कीर्तन अली मोहल्ला पर पहुंचेगा जहां पर सबसे पहले फूलों की वर्षा की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:11 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का अली मोहल्ला में होगा स्वागत
अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का अली मोहल्ला में होगा स्वागत

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर शहर में तीन नवंबर को पहुंच रहे नगर कीर्तन का अली मोहल्ला पुली, जीटी रोड पहुंचने पर सिख संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर वीरवार को आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी।

इस दौरान सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा व हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि नगर कीर्तन का स्वागत विशेष प्रकार के फूलों द्वारा वर्षा करके किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे नगर कीर्तन अली मोहल्ला पर पहुंचेगा। जहां पर सबसे पहले संगत व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की से सुसज्जित पालकी को पर फूलों की वर्षा की जाएगी। इसके उपरांत विभिन्न प्रकार के व्यंजन, फल तथा जल का लंगर लगाया जाएगा। इसी तरह स्वागती गेट भी संगत के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

इस मौके पर संत सिपाही गतका अखाड़ा मिसल शहीदां तरना दल हरियां वेलां के शेर सिंह, भवनजीत सिंह, भूपिदर सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह तथा बरजिदर सिंह ने कहा कि नगर कीर्तन को लेकर समूचे सिख संगठनों में भारी उत्साह है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार किया जा रहा है। इस मौके पर हरप्रीत सिंह रोबिन, बलदेव सिंह, गुरविदर सिंह सिद्धू, प्रभजोत सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह सोनू, हरजीत सिंह बाबा, प्रीतपाल सिंह सोनी, लखबीर सिंह लक्की, तेजिदर सिंह संत नगर व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी