Train Travel Alert: अमृतसर सहरसा 05532 स्पेशल आज रद, जानिए क्या होगी अन्य ट्रेनों की स्थिति

रेलवे ने कई ट्रेनों को जंडियाला-अमृतसर मेन लाइन क्लियर होने तक रद कर दिया है। रद ट्रेनों की लिस्ट में सोमवार को अमृतसर सहरसा स्पेशल 05532 ट्रेन को भी शामिल किया है। फिलहाल इस लाइन पर शहीद व सरयु यमना एक्सप्रेस गोल्डन टैंपल ट्रेन को ही चलाया जा रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 08:19 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:07 AM (IST)
Train Travel Alert: अमृतसर सहरसा 05532 स्पेशल आज रद, जानिए क्या होगी अन्य ट्रेनों की स्थिति
रेलवे ने सोमवार को अमृतसर सहरसा स्पेशल ट्रेन को रद कर दिया है। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। किसानों को आंदोलन की वजह से जहां ट्रेनों को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास होते हुए जालंधर तक चलाया जा रहा है। मगर यह रेल ट्रैक सिंगल लाइन और ज्यादा ट्रेनों और 50 किलोमीटर से अधिक की स्पीड में ट्रेनों को चलाने में सक्षम नहीं हैं। जिस वजह से रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को जंडियाला-अमृतसर मेन लाइन क्लियर होने तक रद किया हुआ है। रद ट्रेनों की लिस्ट में सोमवार को अमृतसर सहरसा स्पेशल 05532 ट्रेन को भी शामिल किया गया है।

फिलहाल इस लाइन पर शहीद व सरयु यमना एक्सप्रेस, गोल्डन टैंपल ट्रेन को ही चलाया जा रहा है। इसके अलावा अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस 02358 ट्रेन को 30 नवंबर को अंबाला से ही चलाया जाएगा, यानी कि यह ट्रेन अंबाला और अमृतसर के मध्य नहीं चलेगी। इसी तरह से अमृतसर नागपुर एक्सप्रेस 02026 ट्रेन को नई दिल्ली से ही चलाया जाएगा। जो नई दिल्ली से अमृतसर के मध्य तक रद रहेगी।

टिकट रद कराएं या बस व टेक्सी से अंबाला व नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे

किसानों के आंदोलन की वजह से ट्रेनों का संचालन को बरकरार रखने के लिए ही ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करके चलाया जा रहा है। ऐसे में जिन यात्रियों की ट्रेनों की टिकटें रिजर्व हैं, वे चाहे तो टिकट को रद कर सकते हैं। इसके लिए वे रेलवे के पूछताछ केंद्र नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं यां फिर सिटी रेलवे स्टेशन के काउंटर पर टिकट रद करवा सकते हैं। अगर उन्हें किसी काम से जरूरी ही जाना है, तो उन्हें अंबाला व दिल्ली तक बस या प्राइवेट टेक्सी करके सफर करके आना होगा, क्योंकि इसके अलावा कोई और आप्शन नहीं है और न ही अंबाला व दिल्ली तक के लिए कोई अन्य ट्रेन।

chat bot
आपका साथी