जालंधर में पहली बार इंडियन आयल सर्वो लुब्रिकेंट्स की अपनी आउटलेट, सुच्ची पिंड स्थित बाटलिंग प्लांट परिसर में खोली

जालंधर में इंडियन आयल की तरफ से अपने सुच्ची पिंड स्थित बाटलिंग प्लांट परिसर में इंडियन आयल सर्वो लुब्रिकेंट्स की आउटलेट खोली गई है। इस आउटलेट से बाजार से सस्ते भाव में 2 टी एवं 4 टी लुब्रिकेंट्स उपलब्ध होंगे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 10:28 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 10:28 AM (IST)
जालंधर में पहली बार इंडियन आयल सर्वो लुब्रिकेंट्स की अपनी आउटलेट, सुच्ची पिंड स्थित बाटलिंग प्लांट परिसर में खोली
जालंधर में सुच्ची पिंड में खोली गई इंडियन आयल सर्वो लुब्रिकेंट्स की आउटलेट।

जालंधर, जेएनएन। डुप्लीकेट लुब्रिकेंट्स से वाहन मालिकों को निजात दिलाने एवं आधुनिक तकनीक से इंजन साफ (फ्लशिंग) करने की सुविधाओं के लिए इंडियन आयल की तरफ से अपने सुच्ची पिंड स्थित बाटलिंग प्लांट परिसर में इंडियन आयल सर्वो लुब्रिकेंट्स की आउटलेट खोली गई है।

इस आउटलेट से बाजार से सस्ते भाव में 2 टी एवं 4 टी लुब्रिकेंट्स उपलब्ध होंगे। इस आउटलेट से दो पहिया वाहन चालक, चार पहिया वाहन चालक एवं कमर्शियल वाहन चालक सर्वो उत्पाद खरीद कर सकेंगे। गैसोलीन एवं डीजल इंजन आयल, गियर एवं ट्रांसमिशन आयल, ब्रेक फ्लूड्स, कूलेंट्स आदि उपलब्ध होंगे।

इंडियन आयल जालंधर के डीजीएम (रिटेल सेल्स) अतुल गुप्ता ने बताया कि आयल चेंजिंग एवं इंजन फ्लशिंग निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इंडियन फ्लशिंग टेक्नोलाजी ऐसी तकनीक है, जिससे इंजन की उम्र बढ़ती है और यह वाहन मालिकों के लिए एक नया अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि आउटलेट खोलने का समय इस तरह से निर्धारित किया गया है कि सुबह आफिस जाते वक्त और आफिस से वापसी के वक्त भी आउटलेट खुली मिलेगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी