जालंधर में स्वास्थ्य विभाग ने साइकिल रैली निकाल दिया नशे के खिलाफ संदेश, सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी

पंजाब में नशे की समस्या बढ़ रही है। नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए शनिवार सुबह साइकिल रैली निकाली। विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन आफिस से रैली आगाज किया गया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 07:46 AM (IST)
जालंधर में स्वास्थ्य विभाग ने साइकिल रैली निकाल दिया नशे के खिलाफ संदेश, सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी
विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाली। (जागरण)

जागरण संवाददाता, जालंधर। स्वास्थ्य विभाग ने नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए शनिवार सुबह साइकिल रैली निकाली। विश्व नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन आफिस से रैली आगाज किया गया। रैली को सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। युवाओं को खेलों में रुचि दिखा कर खुद को फिट रखना चाहिए और नशे को जिंदगी से हमेशा के लिए बाहर निकालना चाहिए।

माडल नशा छुड़ाओ केंद्र के प्रभारी डा. अमन सूद ने बताया कि नशे की गिरफ्त में आए युवाओं का सरकार की ओर से मुफ्त इलाज किया जा रहा है। जिले में 37 ओट्स क्लीनिक शुरू किए गए हैं। जिनके माध्यम से उन्हें मुफ्त दवाई दी जा रही है। इस दौरान साइकिलिस्ट ने भी लोगों को कम से कम 1 दिन साइकल से ऑफिस जाने की बात कही, ताकि फिटनेस के अलावा पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके।

हॉक राइडर्स तथा स्काई राइडर्स के सहयोग से निकाली गई साइकिल रैली भगवान वाल्मीकि चौक, डा. बीआर आंबेडकर चौक, गुरु नानक मिशन चौक, मिल्क बार चौक, माडल टाउन शिवानी पार्क से होते हुए वापिस गुरु नानक मिशन चौक ,डा.बीआर आंबेडकर चौक, शहीद उधम सिंह नगर से होते हुए सिविल अस्पताल के मॉडल नशा छुड़ाओ केंद्र में संपन्न हुई।

ये रहे माैजूद

इस मौके पर डा. रमन गुप्ता , डा.अमन सूद, डा. गुरप्रीत कौर, डा. अरुण वर्मा, राकेश सिंह, नीरज शर्मा, अनिल महाजन , विनीत कुमार ,मनिंदर कौर, रोहित शर्मा ,कृष्ण कुमार, सम्राट, राहुल ,हरदीप सिंह, माधव कृष्ण , दिनेश हांडा स्कार, डा. रीना मल्होत्रा, जसकारण, गुरुशरण व यशपाल के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी