सरबत सेहत बीमा योजना वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया

्रसेहत विभाग लोगों को तंदुरुस्त रखने के लिए स्कीमों के तहत नए-नए प्रयास करता रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:02 PM (IST)
सरबत सेहत बीमा योजना वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया
सरबत सेहत बीमा योजना वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया

जागरण संवाददाता, जालंधर: सेहत विभाग लोगों को तंदुरुस्त रखने के लिए स्कीमों के तहत नए-नए प्रयास करता रहता है। इसी क्रम में शनिवार को शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालंधर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. परमिदर कौर ने सरबत सेहत बीमा योजना संबंधी जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा, सीनियर मेडिकल अफसर अशोक थापर, डा. गुरमीत लाल, डा. मुकेश वर्मा, डा. केवल राम, डा. रघुप्रिया, बीईई राकेश सिंह मौजूद थे।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. परमिदर कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई बीमा योजना के तहत हर वर्ष राज्य के लगभग 40 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये वार्षिक सेहत बीमा योजना के अधीन सेवाएं मुहैया करवा रही हैं। डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा ने बताया कि जालंधर में अब तक 63 फीसद परिवारों के ई कार्ड बन चुके हैं।

chat bot
आपका साथी