सफलता के लिए सख्त मेहनत जरूरी : संत सीचेवाल

संत अवतार सिंह यादगारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीचेवाल का कक्षा बारहवीं आ‌र्ट्स और कॉमर्स का नतीजा शत-प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 07:20 AM (IST)
सफलता के लिए सख्त मेहनत जरूरी : संत सीचेवाल
सफलता के लिए सख्त मेहनत जरूरी : संत सीचेवाल

संवाद सूत्र, शाहकोट : संत अवतार सिंह यादगारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीचेवाल का कक्षा बारहवीं आ‌र्ट्स और कॉमर्स का नतीजा शत-प्रतिशत रहा। अच्छे नतीजों पर खुशी जाहिर करते पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि जिदगी में सफलता पाने के लिए सख्त मेहनत करना जरूरी है।

प्रिसिपल सतपाल सिंह ने बताया कि आ‌र्ट्स ग्रुप में कोमलप्रीत कौर ने 91.06 फीसद अंक लेकर पहला, सुखमीत कौर ने 89.06 फीसद अंक लेकर दूसरा व सतिदर कौर ने 88.09 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। कॉमर्स ग्रुप में हरमनदीप सिंह ने 86 फीसद अंक लेकर पहला, मनप्रीत कौर ने 82 फीसद अंक लेकर दूसरा व कंचन पुरी ने 81.03 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा पंजाबी इलेक्टिव में पवनप्रीत कौर ने 97 फीसद अंक लेकर मिसाल कायम की। सैनिक इंस्टीट्यूट में रजिस्ट्रेशन शुरू

जासं, जालंधर : सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में विभिन्न कोर्सो के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला रक्षा सेवाएं अधिकारी दलविंदर सिंह ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए यह कॉलेज खोला गया है। इसे पंजाब टेक्निकल यूनीवर्सिटी से मान्यता मिली है। उन्होंने बताया कि अभी कॉलेज में बीएससी आइटी, एमएससी आइटी और पीजीडीसीए के रेगुलर शिक्षा के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इनके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यहां पूर्व सैनिकों के बच्चों व समाज के कमजोर वर्ग के लोगों से नाममात्र फीस ली जाती है। ज्यादा जानकारी 0181-2454590, 94786-18790 व 94653-95042 पर संपर्क कर ली जा सकती है। गूगल क्लासरूम के जरिए होगी ऑनलाइन पढ़ाई

संवाद सहयोगी, नकोदर : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नकोदर आजकल अध्यापन का काम ऑनलाइन माध्यम से कर रहा है। अध्यापन को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल की तरफ से गूगल क्लासरूम, जी सूट व गूगल मीट के माध्यम से काम को जारी रखने का फैसला किया गया है। प्रिसिपल संध्या दीवान ने गूगल क्लासरूम के संबध में कहा कि इन माध्यमों की बहुत सी विशेषताओं के कारण स्कूल ने इस माध्यम को चुना है। उन्होंने कहा कि जी सूट फैकल्टीज को शक्तिशाली व मुश्किल रहित ईमेल संपर्क प्रदान करता है। मुलाकात का यूआरएल लिंक अध्यापकों द्वारा दिया गया है, ताकि विद्यार्थी बिना किसी मुश्किल के मीटिंग में शामिल हो सकें। इस माध्यम में अध्यापक व विद्यार्थी उत्साह से भाग ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी