विश्व अर्थराइटिस दिवस पर शहर में हाफ मैराथन का आयोजन, हर वर्ग ने लिया हिस्सा Jalandhar News

हाफ मैराथन में पीएपी के जितेंद्र सिंह ने पहला लायलपुर खालसा कालेज के सुखदेव सिंह ने दूसरा व लायलपुर खालसा कॉलेज के ही राम ललित ने तीसरा स्थान हासिल किया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 02:39 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 03:25 PM (IST)
विश्व अर्थराइटिस दिवस पर शहर में हाफ मैराथन का आयोजन, हर वर्ग ने लिया हिस्सा Jalandhar News
विश्व अर्थराइटिस दिवस पर शहर में हाफ मैराथन का आयोजन, हर वर्ग ने लिया हिस्सा Jalandhar News

जेएनएन, जालंधर। विश्व अर्थराइटिस दिवस पर शनिवार को एनएचएस (नासा एंड हब सुपर स्पेशलिटी) अस्पताल की ओर से रन फॉर अर्थराइटिस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नौनिहाल सिंह तथा डीसीपी जालंधर नरेश डोगरा ने इस हाफ मैराथोन को झंडी देकर रवाना किया।

रन फॉर अर्थराइटिस हाफ मैराथन के दौरान दौड़ लगाता प्रतिभागी।

अस्पताल के डायरेक्टर्स डॉक्टर शुभांग अग्रवाल डॉक्टर नवीन चितकारा डॉक्टर संदीप गोयल ने बताया कि तीन वर्गों में हाफ मैराथन हुई। पहले वर्ग लिटिल स्टेप में प्रतिभागी कपूरथला चौक व फुटबॉल चौक से होते हुए, दूसरे वर्ग ड्रीम रन के प्रतिभागी नकोदर चौक से होकर तथा तीसरे वर्ग हाफ मैराथन के प्रतिभागी मॉडल टाउन से होकर वापस कपूरथला रोड पर स्थित विक्रम रिजॉर्ट का चक्कर लगाकर अस्पताल परिसर पहुंचे।

हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए शहर की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर आगे आईं।

ये रहे विजयी

हाफ मैराथन में पीएपी के जितेंद्र सिंह ने पहला, लायलपुर खालसा कालेज के सुखदेव सिंह ने दूसरा व लायलपुर खालसा कॉलेज के ही राम ललित ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को 10000, 5000, 2000 का नगद इनाम दिया गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी