जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव : सुमित शर्मा की कुक्की बहल व मेजर कोछड़ के बीच हुई गुफ्तगू, चुनावी समीकरण बदलने के आसार

जालंधर में जिमखाना क्लब की चुनाव सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। अचीवर्स व प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवार अपने हक में मतदान करने के लिए कह रहे है। रात में ग्रुप द्वारा रखी गई बैठकों को दौर शुरु हो चुका है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Dec 2021 10:48 AM (IST) Updated:Mon, 13 Dec 2021 10:48 AM (IST)
जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव : सुमित शर्मा की कुक्की बहल व मेजर कोछड़ के बीच हुई गुफ्तगू, चुनावी समीकरण बदलने के आसार
सुमित की कुक्की बहल व मेजर कोछड़ के बीच गुफ्तगू हो गई है।

जालंधर [कमल किशोर]। जिमखाना क्लब की चुनाव सरगर्मियां तेज हो चुकी है। अचीवर्स व प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवार अपने हक में मतदान करने के लिए कह रहे है। रात में ग्रुप द्वारा रखी गई बैठकों को दौर शुरु हो चुका है। आजाद उम्मीदवार सचिव पद से उम्मीदवार सुमित शर्मा मैदान से हट गए थे। फिलहाल बीते रविवार को प्रोग्रेसिव ग्रुप के सदस्यों के साथ सुमित शर्मा की नजदीकियां व गुफ्तुगू अचीवर्स ग्रुप के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। सुमित शर्मा किसकों समर्थन देते है लेकिन आने वाला समय बताएगा। फिलहाल रविवार को खेले गए तंबोला में सुमित शर्मा प्रोग्रेसिव ग्रुप के कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार मेजर कोछड़ के साथ नजर आए। प्रोग्रेसिव ग्रुप ने डोर टू डोर प्रचार करना शुरु कर दिया है। ग्रुप ने रविवार को न्यू जवाहर नगर, माडल टाउन में चुनाव प्रचार किया। अचीवर्स ग्रुप के उम्मीदवार तरुण सिक्का, राजू विर्क, अमित कुकरेजा व सौरभ खुल्लर ने गोल्फ क्लब के सदस्यों से मिले और समर्थन मांगा है।

आज उम्मीदवार वापस ले सकते है नामांकन

दस दिसंबर को नामांकन भरने, 11 को उम्मीदवारों के दस्तावेज की स्क्रूटनिंग थी। 13 दिसंबर को उम्मीदवार चुनाव से अपना नाम विद ड्रा करना सकते है। 18 दिसंबर को चुनावी प्रचार थम जाएगा। अंदर खाते बैठकों का दौर खत्म हो जाएगा। चुना में वहीं सदस्य मतदान कर सकेगा, जिसके पास क्लब का पहचान पत्र होगा। बिना कार्ड के वोट नहीं डाली जा सलकेगी। जिन सदस्यों ने अभी अपने कार्ड नहीं बनवाए हैं, वे सदस्य 15 दिसंबर तक क्लब से अपने कार्ड बनवा सकते है। बिना कार्ड के सदस्यों को चुनाव में परेशानी का कारण बन सकते है।

प्रोग्रेसिव ग्रुप व अचीवर्स के उम्मीदवारों ने क्लब सदस्यों ने मांगा समर्थन

रविवार को प्रोग्रेसिव व अचीवर्स ग्रुप के उम्मीदवारों ने क्लब सदस्यों से समर्थन मांगा है। क्लब सदस्य ने दोनों ग्रुप के उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात कही है। चुनाव के समय किस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करते है यह आने वाला समय बताएगा। प्रोग्रेसिव ग्रुप के कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार जगजीत कंबोज उद्योगपति राजन गुप्ता से चुनाव में समर्थन मांगा है। ग्रुप से कुक्की बहल, मेजर कोछड़, अनु माटा, निखिल गुप्ता, मोनू पुरी, सीए राजीव बांसल, गुनदीप सिंह, डा. मानव सचदेवा ने सदस्यों ने समर्थन मांगा।

जालंधर लेडीज क्लब के उम्मीदवारों ने मांगा समर्थन

जालंधर लेडीज क्लब के लीडर ग्रुप के उम्मीदवारों ने तंबोला खेल रही क्लब महिला सदस्य से चुनाव में समर्थन मांगा है। उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रही थी। लीडर ग्रुप की संयुक्त सचिव मनिंदर धीमान ने चुनाव प्रचार करना शुरु कर दिया है। पन्द्रह दिसंबर को महिला क्लब के चुनाव है। किरण भारती सचिव, नीना चौहान एंटरटेनमेंट सचवि, शरण अरोड़ा फूड सेक्रेटरी व पूनम अरोड़ा कोषाध्यक्ष पद की उम्मीदवार है। मनिंदर कौर ने अपने हक में मतदान के लिए इंटरनेस मीडिया व क्लब की सदस्यों से मिलना शुरु कर दिया है। पांच सौ लेडीज चुनाव में मतदान करेगी।

chat bot
आपका साथी