नए घर बनाने व पुराने घरों की मरम्मत के लिए ग्रांट जारी

शाहकोट नगर पंचायत अधीन 80 परिवारों के केस मंजूर हुए हैं जिनमें 21 परिवारों को चेक दिए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 07:55 PM (IST)
नए घर बनाने व पुराने घरों की मरम्मत के लिए ग्रांट जारी
नए घर बनाने व पुराने घरों की मरम्मत के लिए ग्रांट जारी

संसू, शाहकोट। नगर पंचायत दफ्तर में बिना घर वाले लोगों को मकान बनाने व गार्डर वाले मकानों की रिपेयर करवाने के लिए पंजाब सरकार से हलका विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की ओर से जारी 1.20 करोड़ की ग्रांट के चेक संबंधित लाभार्थियों को बांटने की शुरुआत की गई।

इस दौरान शेरोवालिया के पीए सुखदेव सिंह कंग, नगर पंचायत शाहकोट के प्रधान सतीश रिहान व वार्ड 10 के पार्षद राजकुमार ने अपने वार्ड के चार परिवारों राज पत्नी करनैल सिंह, रजनी पत्नी तरलोक, राजिदर सिंह पुत्र सोहन सिंह व लछमन दास पुत्र केसर सिंह को चेक दिए। सतीश रिहान ने कहा कि प्रधानंत्री आवास योजना के अधीन शहरी आबादी के इन लोगों को नए घर बनाने व पुराने मकानों की मरम्मत के लिए 1.50-1.50 लाख रुपये की ग्रांट दी जा रही है। शाहकोट नगर पंचायत अधीन 80 परिवारों के केस मंजूर हुए हैं, जिनमें 21 परिवारों को चेक दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पहले चरण में 50 हजार रुपये लाभार्थी के अकाउंट में डाले जा रहे हैं, जिनके बिल लेने उपरांत बाकी रकम तीन किश्तों में दी जाएगी।

इस मौके पर नगर पंचायत के जेई मंदीप कोटली, जसकरन सिंह, प्रीति नाहर, प्रभजोत, अंकित कुमार, सीमा रानी, सुनील कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी