सेहत मंत्री अपने बयान वापस लें : जीटीयू

लाक दफ्तर नकोदर में मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 02:06 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 02:06 AM (IST)
सेहत मंत्री अपने बयान वापस लें : जीटीयू
सेहत मंत्री अपने बयान वापस लें : जीटीयू

संवाद सहयोगी, नकोदर : गवर्नमेंट टीचर्ज यूनियन जिला जालंधर (पंजाब) की तरफ से आज सीनियर उपप्रधान बलजीत सिंह कुलार की अगुआई में ब्लाक दफ्तर नकोदर में मीटिग हुई। मीटिग में सेहत मंत्री के गैर जिम्मेदाराना बयान की कड़ी निदा की गई। यूनियन ने मंत्री को अपना बयान वापस लेने की मांग की है। मीटिग के बाद अध्यापकों की समस्याओं संबंधी ब्लाक शिक्षा अफसर नकोदर-2 बलविदर सिंह से मुलाकात करके उन्हें मांगपत्र दिया गया। मौके पर प्यारा सिंह ब्लाक प्रधान-1, बलवीर भगत, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, मुलख राज, बलप्रीत कौर व रंजीत कौर आदि मौजूद थे।

अध्यापकों ने की स्वास्थ्य मंत्री के बयान की निंदा

जासं, जालंधर : बीएड अध्यापक फ्रंट पंजाब की ओर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से दिए गए गैर जिम्मेदाराना ब्यान की निदा की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्वास्थ मंत्री ने गलत ब्यानबाजी की तो उनकी मोहाली स्थिति कोठी का घेराव किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि स्वास्थ मंत्री को सूबे की सेहत सेवाओं की तरफ ध्यान देना चाहिए। मंत्री साहिब मुलाजिमों की हौंसलाअफजाई करने की बजाय शिक्षा विभाग को अध्यापक वर्ग को वेतन न देने की गलत ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने के बावजूद रिकार्डतोड़ बच्चों के दाखिले हुए हैं। इसके अलावा अध्यापक कई तरह के सेवाएं भी दे रहे हैं। मौके पर प्रधान सुखदर्शन सिंह, चेयरमैन परगटजीत सिंह, महासचिव सुखजिदर सिंह, चंद्र शेखर, प्रभजोत सिंह, गुरमीत सिंह, रविदर सिंह, कमलजीत सिहं, अमरजीत सिहं, तेजिदर सिंह, हरविदर सिंह, दपिदर सिंह, सतिदर, परमजीत सिंह, केवल सिंह, रविदर सिंह, परमजीत दुग्गल, हरमीत सिंह, कुलजीत सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी