पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप की आडिट रिपोर्ट नहीं दे रही सरकार : लल्ला

आरटीआइ एक्टिविस्ट नरेश लल्ला ने बताया कि पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप में हुए घोटाले के संबंध में उन्होंने राज्य भर के 3717 शिक्षण संस्थानों की आडिट रिपोर्ट मांगी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:55 PM (IST)
पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप की आडिट 
रिपोर्ट नहीं दे रही सरकार : लल्ला
पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप की आडिट रिपोर्ट नहीं दे रही सरकार : लल्ला

जागरण संवाददाता, जालंधर : आरटीआइ एक्टिविस्ट नरेश लल्ला ने बताया कि पोस्टमैट्रिक स्कालरशिप में हुए घोटाले के संबंध में उन्होंने राज्य भर के 3717 शिक्षण संस्थानों की आडिट रिपोर्ट मांगी थी। अर्जी दिए नौ माह बीत जाने के बावजूद अभी तक सरकार ने रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई है। 29 अक्टूबर को राज्य सूचना आयोग में इस मामले की तिथि थी, लेकिन नेटवर्क की समस्या के चलते तिथि आगे बढ़ा दी गई। 14 अक्तूबर को चंडीगढ़ दफ्तर में जांच के दौरान उन्होंने सभी 3717 शिक्षण संस्थानों की आडिट रिपोर्ट मांगी थी। वहां के आरटीआइ इंचार्ज ने कहा कि तीन हजार फाइलें हैं, जिसमें लगभग चार हजार पेज हैं। उनको फोटो कापी करवाने में समय लगेगा। इसके बाद लल्ला ने दो कालेजों की रिपोर्ट मौके पर मांगी, लेकिन वह भी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी ने उनसे अर्जी लेकर उक्त रिपोर्ट उपलब्ध करवाने की बात कही, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद वह रिपोर्ट भी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी