विद्यार्थी बोले-परीक्षा की तैयारी नहीं हुई, जीएनडीयू ने दस दिन आगे बढ़ाई डेटशीट

जीएनडीयू की तरफ से बीकाम की परीक्षा की तारीख दस दिन आगे बढ़ाई गई है। फिलहाल यह बदलाव सेमेस्टर तीन और पांच की डेटशीट में किया गया लेकिन आने वाले दिनों में बाकियों की तारीख भी एक्सटेंड होने की संभावना जताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 03:00 AM (IST)
विद्यार्थी बोले-परीक्षा की तैयारी नहीं हुई, जीएनडीयू ने दस दिन आगे बढ़ाई डेटशीट
विद्यार्थी बोले-परीक्षा की तैयारी नहीं हुई, जीएनडीयू ने दस दिन आगे बढ़ाई डेटशीट

जासं, जालंधर : जीएनडीयू की तरफ से बीकाम की परीक्षा की तारीख दस दिन आगे बढ़ाई गई है। फिलहाल यह बदलाव सेमेस्टर तीन और पांच की डेटशीट में किया गया लेकिन आने वाले दिनों में बाकियों की तारीख भी एक्सटेंड होने की संभावना जताई जा रही है। पहले परीक्षाएं 21 जनवरी को अंग्रेजी की परीक्षा से शुरू होनी थी। नए बदलाव के तहत पहला पेपर एक फरवरी को फाइनेंशियल मैनेजमेंट का होगा। सेमेस्टर पांच की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन अब 30 जनवरी से 12 जनवरी तक पेपर चलेंगे। एचएमवी की प्रिसिपल डा. अजय सरीन का कहना है कि विद्यार्थियों की तरफ से मांग चल रही थी कि उनकी तैयारी नहीं हुई है, उसी कारण तारीख दस-दस दिन आगे बढ़ाई गई है। एलकेसी के प्रिसिपल डा. गुरपिदर सिंह समरा ने कहा कि कोविड-19 काल में आनलाइन पढ़ाई चली है, ऐसे में उन्होंने परीक्षाओं को लेकर समय अतिरिक्त मांगा था। विद्यार्थी निरंतर जीएनडीयू की आफिशियल वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें। शिक्षकों से जुड़े रहें, ताकि उन्हें परीक्षा संबंधी अपडेट की जानकारी मिलती रही। बीकाम सेमेस्टर तीन

तिथि----------------परीक्षा

एक फरवरी--------फाइनेंशियल मैनेजमेंट

तीन फरवरी--------पंजाबी लाजिमी

पांच फरवरी-------इंटरनेशनल बिजनेस

आठ फरवरी-------बिजनेस इनवायरमेंट

11 फरवरी--------अंग्रेजी लाजिमी

13 फरवरी --------कार्पोरेट अकाउंटिग

16 फरवरी---------कंपनी ला व कार्पोरेट ला बीकाम सेमेस्टर पांच

30 जनवरी-------------अंग्रेजी लाजिमी

दो फरवरी----------------पंजाबी लाजिमी

छह फरवरी--------------फाइनेंशियल मार्केट आपरेशन

नौ फरवरी---------------अकाउंटिग

12 फरवरी---------------डायरेक्ट टैक्स

chat bot
आपका साथी