नई दिल्ली से अमृतसर आने वाली इंटरसिटी में फिर दिखी गंदगी, यात्री हुए परेशान

यात्रियों का कहना था कि रेलवे को बड़े-बड़े दावे करने की बजाय ट्रेनों की मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान देना चाहिए। ट्रेनों का हाल ऐसा ही रहा तो बीमारियां भी फैल सकती हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 01:47 AM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 08:28 AM (IST)
नई दिल्ली से अमृतसर आने वाली इंटरसिटी में फिर दिखी गंदगी, यात्री हुए परेशान
नई दिल्ली से अमृतसर आने वाली इंटरसिटी में फिर दिखी गंदगी, यात्री हुए परेशान

जालंधर, जेएनएन। नई दिल्ली से अमृतसर आने वाली इंटरसिटी 12459 में एक बार फिर यात्रियों को गंदगी की वजह से परेशानी हुई। यात्रियों का कहना था कि रेलवे को बड़े-बड़े दावे करने की बजाय ट्रेनों की मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान देना चाहिए। ट्रेनों का हाल ऐसा ही रहा तो, बीमारियां भी फैल सकती हैं। बायो टॉयलेट सिस्टम की वजह से बदबू फैलने के कारण ट्रेन कोच में बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। दो दिन पहले यही ट्रेन अमृतसर से नई दिल्ली गई थी और तब भी इसके हालात ऐसे ही थे। उस दिन भी यात्रियों ने ट्रेन के हालातों से संबंधी तस्वीरें ट्वीट कर रेल मंत्री को टैग की थीं।

गंदगी देखकर आया गुस्सा : करण

अमृतसर निवासी करण शर्मा ने कहा कि वे दिल्ली से अमृतसर आ रहे थे, पर ट्रेन के अंदर फैली गंदगी के हालात देख बेहद गुस्सा आया, क्योंकि ट्रेन में सफाई नाम की कोई चीज ही नहीं थी।

सुविधाओं की तरफ ध्यान दे रेलवे: अमरीक सिंह

अमरीक सिंह का कहना था कि रेलवे को पहले यात्रियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान देना चाहिए। रेल का सफर तभी सुखद होगा जब वहां स्वच्छता को भी बरकरार रखा जाएगा।

गंदगी ज्यादा थी, सभी परेशान हुए: सीमा

अमृतसर निवासी सीमा शर्मा ने बताया कि ट्रेन कोच के अंदर गंदगी ज्यादा होने की वजह से सभी को परेशानी आई। रेलवे को ट्रेनों की निरंतर सफाई कराने की तरफ ध्यान देना चाहिए।

जहां से ट्रेन चलती है, वहां हो सफाई: राहुल

राहुल कहते हैं कि लंबा सफर आरामदायक हो, इसलिए ट्रेन ही बेहतर ऑप्शन है। मगर अगर ट्रेन के कोचों में फैली गंदगी ही परेशानी बन जाए तो क्या होगा। जहां से ट्रेनें चलती हैं, वहां उनकी सफाई होनी जरूरी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी