चिट्ठी लिखकर मांगी फिरौती, पुलिस को किसी शरारत का अंदेशा

शेरा गैंग ने लंबी चिट्ठी लिखकर फिरौती की मांग की और दुकानदार को धमकी दी है। चिट्ठी में लिखा है कि यदि उन्हें पैसे न दिए गए तो उनकी दुकानों को जला दिया जाएगा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 03:47 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 03:47 PM (IST)
चिट्ठी लिखकर मांगी फिरौती, पुलिस को किसी शरारत का अंदेशा
चिट्ठी लिखकर मांगी फिरौती, पुलिस को किसी शरारत का अंदेशा

जेएनएन, जालंधर। मकसूदां में गुरु कृपा मार्केट में स्थित दुकानों को जला देने की धमकी देकर शेरा गैंग ने 50,000 रुपए की फिरौती एक एक दुकानदार से मांगी है। गैंग ने तीन दुकानों में चिट्टियां फेंक कर फिरौती मांगी।

शेरा गैंग ने लंबी चिट्ठी लिखकर फिरौती की मांग की और दुकानदार को धमकी दी है। चिट्ठी में लिखा है कि यदि उन्हें पैसे न दिए गए तो उनकी दुकानों को जला दिया जाएगा। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दुकानदारों ने थाना मकसूदा में शिकायत दी है। पुलिस अधिकारी सर्वजीत राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि उनका कहना है कि यह किसी की शरारत नजर आ रही है। धमकी भरे पत्र में फोन नंबर भी लिखा गया है। साथ ही शहर में दो दुकानों में लगी आग की घटनाओं से भी जोड़ा है।


दुकानदारों को मिले पत्र का कुछ अंश।

दुकानदारों को लिखे गए पत्र को हिंदी और पंजाबी में लिखा गया। इसमें लिखा है कि अगर आपको हिंदी आती है तो हिंदी में पढ़ो और अगर पंजाबी आती है तो पंजाबी में पढ़ों। हमे शेरा गैंग से हैं, हमने आपकी दुकान को देखा है। दुकान देखकर लगता है कि हर महीने 50 हजार से 1 लाख तक का प्रॉफिट कमाते हो। शेरा ने भी बड़े दुकानदारों पर शेरा गैंग टैक्स लगाया है। अगर अपना जीवन शांति से गुजारना चाहते हो तो आप हमें 50 हजार रुपए दें। ये मामूली रकम दें और शांति से रहें।

यह भी पढ़ें: किसान पिता कर्ज में डूबा था, बेटे को पढ़ाई छूटती लगी तो दे दी जान
 

chat bot
आपका साथी