Loksabha Election: चुनाव प्रचार के बचे दिन चार, 17 को शाम छह बजे थमेगा शोर

आगामी 19 मई को होने वाले मतदान से पहले लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पास प्रचार के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 13 May 2019 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 08:31 AM (IST)
Loksabha Election: चुनाव प्रचार के बचे दिन चार, 17 को शाम छह बजे थमेगा शोर
Loksabha Election: चुनाव प्रचार के बचे दिन चार, 17 को शाम छह बजे थमेगा शोर

जालंधर, [मनीष शर्मा]। आगामी 19 मई को होने वाले मतदान से पहले लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पास प्रचार के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं। खर्चे के लिहाज से लोकसभा सीट जालंधर काफी संवेदनशील है। मतदान खत्म होने यानि रविवार शाम छह बजे से 48 घंटे पहले प्रचार थम जाएगा। इससे नेताओं को अपनी रैलियां, बैठकें समेत किसी भी तरह का सार्वजनिक प्रचार का शोरशराबा 17 मई को शाम छह बजे तक बंद करना होगा। इसके बाद पूरी लोकसभा सीट पर धारा 144 लागू हो जाएगी।

कहीं भी पांच या उससे ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक होगी। इसके बाद गुपचुप तरीके से नेता व उनके समर्थक डोर टू डोर प्रचार करते हैं, लेकिन चुनाव आचार संहिता के हिसाब से प्रचार पर मुकम्मल पाबंदी रहेगी ताकि चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने के बाद लोगों को योग्य उम्मीदवार चुनने के लिए 48 घंटे का शांतिपूर्ण माहौल मिल सके। प्रचार थमने के साथ ही जालंधर के बाहर के रहने वाले नेताओं और उनके समर्थकों को लोकसभा सीट छोड़नी होगी।

चुनाव ड्यूटी में 18 हजार कर्मचारियों को लगाया 

चुनाव ड्यूटी में 18 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है। जिनकी तीन रिहर्सल हो चुकी हैं जबकि आखिरी 18 मई को होगी और उसी दिन ईवीएम व वीवीपैट लेकर पोलिंग बूथ की तरफ रवाना कर दिया जाएगा। इनमें 8,960 कर्मचारियों की ड्यूटी वोटिंग के दिन यानि 19 मई को होगी।

लोकसभा सीट पर कुल 1863 पोलिंग बूथ

लोकसभा सीट पर कुल 1863 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 7,452 की ड्यूटी लगेगी जबकि बाकी रिजर्व रहेंगे। लगभग 300 कर्मचारियों को बूथ सेक्टर अफसर और 450 से ज्यादा लगभग 700 माइक्रोआब्जर्वर लगेंगे। 23 मई को मतगणना के लिए लगभग 650 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी।

ऐसे रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

18 कंपनियां चुनाव करवाने जालंधर पहुंची 12 कंपनियां शहरी क्षेत्र में तैनात 04 कंपनियां देहाती क्षेत्र में तैनात 1800 पुलिस कर्मी शहरी एरिया में तैनात 4000 जवान देहात में ड्यूटी निभाएंगे 123 संयुक्त नाके लगाए गए 43 संयुक्त पेट्रोलिंग टीमें बनाई 36 स्टेटिक सर्विलांस टीमें हैं चुनाव आयोग की 24 फ्लाइंग स्क्वायड शहर में तैनात 70 नाके लगाए गए देहाती एरिया में 30 पेट्रोलिंग टीमें गश्त कर रहीं

ऐसा पहली बार हो रहा इस चुनाव में

पहली बार हर बूथ पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल हो रहा है, जिसके जरिए वोटर देख सकेंगे कि जिस उम्मीदवार के आगे का बटन दबाया है, उसी के चुनाव चिन्ह को वोट गई है या नहीं।

हेल्पलाइन : यहां करें अपनी शिकायत

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आयोग को सी-विजिल एप पर की जा सकती है। वहीं, 1950 पर भी सूचना दी जा सकती है। वोटर सूची और पो¨लग बूथ की जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन एप इस्तेमाल कर सकते हैं। अमन-कानून की स्थिति बिगड़ने, पैसा या नशा व अन्य प्रलोभन देने की पुलिस से शिकायत के लिए 100 नंबर के अलावा 112, 95929-18501, 95929-18502, 0181-2240609 और 0181-2240610 पर शिकायत कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे चलेंगे।

957 बूथों से लाइव टेलीकास्ट

लोकसभा क्षेत्र के 1863 में से 957 बूथों से वेबकास्टिंग के जरिए लाइव टेलीकास्ट होगा। जिस पर जिला चुनाव अफसर से लेकर चंडीगढ़ व दिल्ली में बैठे चुनाव आयोग के अफसर यहां हो रहे मतदान पर नजर रख सकेंगे। कोई गड़बड़ी दिखी तो तुरंत सीनियर अफसर एक्शन लेंगे। चार ऑब्जर्वर रख रहे नजर लोकसभा सीट पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान के लिए चार ऑब्जर्वर पहुंच चुके हैं। इसमें जनरल ऑब्जर्वर आई सैमुअल आनंद कुमार से सुबह नौ से 9.30 बजे तक सर्किट हाउस में मिल सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 98556-03893 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ऑब्जर्वर राजेश जैन सुरक्षा व्यवस्था और खर्चा ऑब्जर्वर प्रीति चौधरी व अमित शुक्ला खर्चे पर नजर रख रहे हैं। चुनाव के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं।

मतदाताओं की सुविधा से लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सभी मतदाता बिना किसी डर या दबाव के अपनी मर्जी से 19 मई को मतदान करें। चुनाव में किसी को खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

- कुलवंत सिंह, उप जिला चुनाव अफसर, जालंधर।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी