बठिंडा में जमीन में हिस्सेदारी खत्म कर 4.79 करोड़ रुपये हड़पे, दो महिला समेत तीन पर मामला दर्ज
बठिंडा के गांव गोनियाना खुर्द निवासी दो महिला व एक व्यक्ति ने मिलकर अपने जानकार की सांझी जमीन में हिस्सेदारी खत्म कर पांच करोड़ रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जासं, बठिंडा। बठिंडा के गांव गोनियाना खुर्द निवासी दो महिला व एक व्यक्ति ने मिलकर अपने जानकार की सांझी जमीन में हिस्सेदारी खत्म कर 4.79 करोड़ रुपये की रकम हड़प गए है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर नैब सिंह निवासी गोनियाना खुर्द ने बताया कि उसका आरोपित मुख्तियार कौर पत्नी जसवंत सिंह निवासी गांव गोनियाना खुर्द, शिंदरपाल कौर पत्नी सुखदेव सिंह निवासी गांव भाई बख्तौर, अवरसीर सिंह निवासी गांव गोनियाना खुर्द के साथ गांव गोनियाना खुर्द में उनकी सांझी जमीन थी।
कुछ समय पहले सरकार ने उनकी जमीन को एक्वायर कर लिया था, जिसका मुआवजा उन्हें मिलना था, लेकिन तीनों आरोपितों ने एक सोची समझी साजिश के तहत जमीन में उसकी हिस्सेदारी खत्म कर उसके हिस्से की रकम 4 करोड़ 79 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए और उसके साथ ठगी की। जिसका पता उसे तब चला जब उसने अपने मुआवजे के लिए सरकारी विभाग से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वह एक्वायर की जमीन का मुआवजा दे चुके है। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक घायल
बठिंडा में गांव दुनेवाला में तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। थाना संगत पुलिस ने ट्राली चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर कुलदीप सिंह निवासी गांव शेरगढ़ ने बताया कि बीती छह दिसंबर को वह और उसका एक साथी चमकौर सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव दुनेवाला की तरफ जा रहा थे। इस दौरान आरोपित जसप्रीत सिंह निवासी दुनेवाला अपना ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार से लेकर आया और उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में वह दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Posted By