'आप कश्मीर मांगते रहो लेकिन हम नहीं देंगे', आज के दिन पीएम बने गुजराल ने यूं किया था शरीफ का मुंह बंद

पूर्व पीएम के बेटे नरेश गुजराल कहते हैं कि कुछ ज्योतिषी चाहते थे कि पिता शुभ मुहूर्त में शपथ लें। इस पर पिता ने कह दिया था- वह तब तक प्रधानमंत्री रहेंगे जब तक भगवान चाहेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 12:39 PM (IST)
'आप कश्मीर मांगते रहो लेकिन हम नहीं देंगे', आज के दिन पीएम बने गुजराल ने यूं किया था शरीफ का मुंह बंद
'आप कश्मीर मांगते रहो लेकिन हम नहीं देंगे', आज के दिन पीएम बने गुजराल ने यूं किया था शरीफ का मुंह बंद

जालंधर, जेएनएन। 21 अप्रैल 1997 को इंद्र कुमार गुजराल देश के 12वें प्रधानमंत्री बने। देश के प्रति उनकी सेवाओं को आज भी याद किया जाता है। वह कहा करते थे कि जिस देश में शिक्षा और सेहत सेवाएं अच्छी होंगी वह देश कभी भी कमजोर नहीं हो सकता। पंजाब और खासकर जालंधर के लिए यह गर्व की बात है कि वह स्वतंत्र भारत के पहले पंजाबी प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 4 दिसम्बर 1919 को झेलम (अब पाकिस्तान) में हुआ और 30 नवंबर 2012 को उन्होंने गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री रहते उन्होंने पंजाब और जालंधर के विकास में जो योगदान दिया उसे आज भी याद किया जाता है। वे दो बार (1989-91 और 1998-99) जालंधर लोक सभा क्षेत्र से सांसद रहे थे। 

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंद्र कुमार गुजराल के करीब रहे समाजसेवी सुरेंद्र सैनी कहते हैं कि जब इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री थे तो पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अकसर फोन पर उनकी बातचीत होती थी। इस बातचीत के दौरान नवाज शरीफ कश्मीर का मुद्दा जरूर उठाते थे। एक दिन इंद्र कुमार गुजराल ने उन्हें कहा कि आप कश्मीर मांगते रहो लेकिन हम नहीं देंगे। हां, फोन पर बात रोज किया करो, कई मुद्दे हल होंगे। बातचीत रुकनी नहीं चाहिए।

ज्योतिषियों से कहा - जब तक भगवान चाहेंगे तब तक प्रधानमंत्री रहूंगा

स्व. इंद्र कुमार गुजराल के पुत्र और राज्यसभा सदस्य नरेश गुजराल कहते हैं कि उनके पिता भगवान और कर्म पर विश्वास करते थे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले घर पर कुछ ज्योतिषी आए। वे चाहते थे कि उनके पिता खास मूहर्त में शपथ लें। परंतु पिता जी ने उनसे साफ कहा कि वह तब तक प्रधानमंत्री रहेंगे जब तक भगवान चाहेंगे। जो भगवान को मंजूर होगा वह, उसी पर अमल करेंगे।

-पंजाब और जालंधर के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल का रहा अतुलनीय योगदान

-आंतकवाद के दौर में पंजाब पर चढ़ा कर्ज माफ किया

-जालंधर में टीवी सेंटर की स्थापना करवाई, आल इंडिया रेडियो में ट्रांसमिशन हाई पावर किया

-साईंस सिटी की स्थापना करवाई

-स्वर्ण सिंह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट लगाया

-अमृतसर-दिल्ली शताब्दी शुरू करवाई

-पंजाब में सेहत और शिक्षा सिस्टम को और दुरुस्त करने के लिए ग्रांट दी

-विरसा विहार जैसे कल्चर सेंटर बनाए

-दोमोरिया पुल के लिए ग्रांट दी

-गढ़ा में सीवरेज सिस्टम डवलप करवाया

-जालंधर में 100 टयूबवेल लगवाए

-भार्गव कैंप में पानी की टंकी बनवाई

-बूटा मंडी में छप्पड़ को पार्क में बदलवाया

chat bot
आपका साथी