जालंधर में सेंट्रल हलके में बने सबसे ज्यादा फ्लाईओवर व अंडरपास, चुनावों में ट्रंप कार्ड के रूप में होंगे उपयोग

विधानसभा हलका जालंधर में सबसे ज्यादा फ्लाईओवर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) एवं रेलवे अंडरपास बनाए गए है। ये आगामी फ्लाईओवर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) व रेलवे अंडरपास आगामी विधानसभा चुनाव में ट्रैफिक के साथ-साथ पालिटिक्स को भी मैनेज करते नजर आएंगे।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:56 AM (IST)
जालंधर में सेंट्रल हलके में बने सबसे ज्यादा फ्लाईओवर व अंडरपास, चुनावों में ट्रंप कार्ड के रूप में होंगे उपयोग
विधानसभा हलका जालंधर में सबसे ज्यादा फ्लाईओवर, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) एवं रेलवे अंडरपास बनाए गए है।

जालंधर, मनुपाल शर्मा। विधानसभा हलका जालंधर में फ्लाईओवर, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) एवं रेलवे अंडरपास आगामी विधानसभा चुनाव में ट्रैफिक के साथ-साथ पालिटिक्स को भी मैनेज करते नजर आएंगे। जालंधर के समस्त नौ विधानसभा हलकों में से सबसे ज्यादा सेंट्रल हलके में बनाए गए व निर्माणाधीन पुल कारगुजारी के रिपोर्ट कार्ड में शामिल होंगे।

सेंट्रल विधानसभा हलके में जालंधर सिटी-पठानकोट रेल खंड पर सूर्या एंक्लेव रेलवे अंडरपास ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा- जालंधर छावनी रेलखंड पर लद्देवाली आरओबी का निर्माण शुरू हो चुका है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लाहौर- दिल्ली रेल खंड पर स्थित गुरु नानक पुरा रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाने के लिए फाइल दिल्ली भिजवाई जा चुकी है और इसी रेलखंड पर स्थित दोकोहा में अंडरपास बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। पीएपी में भी इसी रेलखंड पर तीन लेन आरओबी निर्माण डेढ़ महीने के भीतर शुरू होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  जालंधर में लद्देवाली रोड बंद होने से बीबीएमबी परिसर से रोजाना गुजर रहे 50 हजार राहगीर

उपरोक्त सभी स्थानों पर बनाए गए अंडरपास एवं आरओबी लोगों को निसंदेह राहत देंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में उक्त निर्माण को उपलब्धि के तौर पर बताना वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का एक उम्दा जरिया होगा। शायद यही वजह है कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक राजेंद्र बेरी आगामी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले आरओबी एवं अंडरपास से संबंधित तमाम प्रक्रिया को निपटाने में पूरी रफ्तार से जुटे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि विपक्ष भी पूरा सक्रिय नजर आ रहा है। अगर आरओबी निर्माण के दौरान किसी दुकान व आवास को गिराया जाता है तो विपक्ष इस मौके पर पीड़ित पक्ष के साथ खड़ा होने की पूरी तैयारी में है। विधानसभा चुनाव एक वर्ष से भी कम दूरी पर खड़े हैं और ऐसे में सेंटर विधानसभा हलके में पुल खासी अहमियत रखेंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी