बठिंडा में अधिक मात्रा में नशा मिलाकर पिलाई शराब, व्यक्ति की मौत; पांच लोगों पर केस

बठिंडा में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को शराब में नशा अत्याधिक मात्रा में मिलाकर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 02:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 02:54 PM (IST)
बठिंडा में अधिक मात्रा में नशा मिलाकर पिलाई शराब, व्यक्ति की मौत; पांच लोगों पर केस
बठिंडा में व्यक्ति की मौत के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा के रामपुरा के गांव महराज में पुराने झगड़े को लेकर पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को शराब में नशा अत्याधिक मात्रा में मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

पुलिस के पास समाज सेवक रणजोध सिंह वासी महराज ने शिकायत दी कि मृतक जोगिंदर सिंह निवासी महराज का एक सामान्य बात को लेकर आरोपित धर्मप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, विक्की सैलून वाला, मोटू सिंह के साथ झगड़ा हुआ था। इसमें समाज सेवक व दूसरे गणमान्य लोगों ने मध्यस्ता करते समझौता करवा दिया था, लेकिन आरोपित लोगों ने इसके बाद भी मन में रंजिश जारी रखी।

इसी के चलते बीती आठ अक्टूबर उक्त पांचों आरोपितों ने पार्टी करने की बात कर जोगिंदर सिंह को अपने साथ ले गए, जहां उसे अत्याधिक मात्रा में पहले शराब पिलाई व बाद में नशा पिलाया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई व कुछ समय बाद मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें धर्मप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह व अमनदीप सिंह शामिल है, जबकि दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी