बड़ा अय्याश निकला पकड़ा गया फर्जी एसपी, एक नहीं कर दी चार शादियां

गिरफ्तार फर्जी एसपी लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाता था। उसने एक नहीं बल्कि कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। उसने चार शादियां की।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 03:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 06:38 PM (IST)
बड़ा अय्याश निकला पकड़ा गया फर्जी एसपी, एक नहीं कर दी चार शादियां
बड़ा अय्याश निकला पकड़ा गया फर्जी एसपी, एक नहीं कर दी चार शादियां

जेएनएन, कपूरथला। थाना सीआइए स्टाफ द्वारा गिरफ्तार आरपीएफ के फर्जी एसपी बड़ा अय्याश निकला। वह रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी तो करता ही था साथ ही वह लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाता था। उसने एक नहीं बल्कि कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। उसने चार शादियां की। दो ने तो उसके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था।

आरपीएफ के फर्जी एसपी सुरजीत सिंह ने अपनी स्कॉर्पियो पर भारत सरकार का स्टीकर लगवाया हुआ था। वह इंटरनेट से रेलवे के एसपी की वर्दी तैयार करवाकर भोले भाले लोगों को जहां रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करता था। यही नहीं, अपनेआप को आरपीएफ एसपी बताकर उसने चार शादियां की। एक विवाह उसने 16 जून 2012 को अमृतसर की रहने वाली एक लड़की से की।

इस मामले में लड़की ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मामले में वह भगोड़ा था। इसके अलावा उसने जलालाबाद निवासी युवती से भी शादी की थी। उक्त लड़की ने उसके खिलाफ दहेज की मांग करने व दूसरा विवाह करवाने का मामला दर्ज करवाया था।

बता दें, सीआइए स्टाफ की पुलिस की ओर से नाकांबदी के दौरान अपनेआप को रेलवे पुलिस का एसपी बताने वाले सुरजीत सिंह व उसके पिता को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब दोनों पिता-पुत्र रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी मारने की तैयारी करते हुए आरसीएफ को जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र से रेलवे की फर्जी मोहरें, एसपी का फर्जी कार्ड व नकली रिवालवर व अन्य कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

इस संबंध में जब सीआइए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरिंद्र चांद बातचीत की तो उन्होंने कहा कि काबू किए रेलवे के फर्जी एसपी से पूछताछ दौरान चार विवाह करवाने की बात कबूली गई है, जिसमें दो का पता लग गया है। उन्होंने कहा कि काबू किए आरोपियों से और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी