पूर्व सैनिकों को आज से ओपीडी के लिए लेनी होगी अप्वाइटमेंट

ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में ओपीडी के लिए जाने वाले पूर्व सैनिकों या उनके पारिवारिक सदस्यों को अप्वाइंटमेंट लेनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 11:56 PM (IST)
पूर्व सैनिकों को आज से ओपीडी के लिए लेनी होगी अप्वाइटमेंट
पूर्व सैनिकों को आज से ओपीडी के लिए लेनी होगी अप्वाइटमेंट

जासं, जालंधर : पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने वाले जालंधर कैंट के ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में ओपीडी के लिए जाने वाले पूर्व सैनिकों या उनके पारिवारिक सदस्यों को एक जून से वहां जाकर दवाई लेने या जांच करवाने के लिए पहले फोन पर अप्वाइंटमेंट लेनी होगी। ईसीएचएस ने एक जून से ओपीडी नियमों में तबदीली कर दी है। ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के सीईओ कर्नल कुलबीर सिंह पुरी ने बताया कि पॉलीक्लीनिक में एक जून से ओपीडी की प्रक्रिया में तबदीली कर दी है। मरीजों को ओपीडी में जांच करवाने आने से पहले सुबह आठ से लेकर 12 बजे के मध्य फोन पर पॉलीक्लीनिक के नंबर 0181-2261741 पर संपर्क करके अप्वाइंटमेंट लेनी होगी। मरीजों को निर्धारित समय में ही अंदर आने की इजाजत होगी व पॉलीक्लीनिक के कांप्लेक्स में ज्यादा देर रुकने की इजाजत नहीं होगी। इमरजेंसी व बाहरी मरीजों को बिना तारीख लिए ही मुलाकात करने की इजाजत होगी।

chat bot
आपका साथी