पंजाब के सरकारी स्कूलों में 2021-22 सेशन में दाखिले के लिए बनेंगी इनरोलमेंट बूस्टर टीमें

जिला स्तरीय प्राइमरी विंग की कमेटी में उप जिला शिक्षा अफसर को नोडल अफसर बनाया गया है। इसके अलावा टीम में जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब डाइट प्रिंसिपल जिला सोशल एंड प्रिंट मीडिया कोआर्डिनेटर जिला एमआईएस कोआर्डिटर होंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 09:26 AM (IST)
पंजाब के सरकारी स्कूलों में 2021-22 सेशन में दाखिले के लिए बनेंगी इनरोलमेंट बूस्टर टीमें
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला मुहिम की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।

जालंधर, जेएनएन। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला मुहिम की  गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। राज्य भर के सरकारी स्कूलों में नए सेशन के दाखिले के लिए इनरोलमेंट बूस्टर टीमों का गठन किया गया है। राज्य स्तरीय टीम में जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी अमृतसर सतिंदरबीर सिंह को स्टेट कोआर्डिनेटर, उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी फिरोजपुर सुखविंदर सिंह को उप स्टेट कोआर्डिनेटर, फतेहगढ़ साहिब सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरी की प्रिंसिपल कमलजीत कौर, ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन अफसर ब्लाक भूनरहेड़ी पटियाला मनोज कुमार को मेंबर, दौलतपुर स्कूल एसबीएस नगर के लेक्चरर प्रमोद भारती को स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

जिला स्तरीय प्राइमरी विंग की कमेटी में उप जिला शिक्षा अफसर को नोडल अफसर बनाया गया है। इसके अलावा टीम में जिला कोआर्डिनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब, डाइट प्रिंसिपल, जिला सोशल एंड प्रिंट मीडिया कोआर्डिनेटर, जिला एमआईएस कोआर्डिटर होंगे। ब्लाक स्तरीय कमेटी में ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन अफसर (बीपीईओ), ब्लाक मैंटोर टीचर (बीएमटी), ब्लाक मीडिया कोआर्डिनेटर, डाटा एंट्री ओपरेटर शामिल हैं। सेंटर स्तरीय कमेटी सेकेंडरी विंग में उप जिला शिक्षा अफसर नोडल अफसर, शिक्षा सुधार टीम इंचार्ज, एनजीओ कोआर्डिनेटर, जिला मेंटोर्ज, जिला सोशल एंड प्रिंट मीडिया कोआर्डिनेटर, जिला एमआईएस कोआर्डिनेटर शामिल हैं

ब्लाक स्तरी कमेटी में ब्लाक नोडल अफसर, प्रिंसिपल, हेड मास्टर, मिडिल स्कूल इंचार्ज, ब्लाक मेंटोर्ज, ब्लाक मीडिया कोआर्डिनेटर्स, ब्लाक एमआईएस कोआर्डिनेटर्स स्कूल स्तरीय कमेटी में स्कूल मुखी, स्कूल नोडल इंचार्ज, कक्षाओं के इंचार्ज, स्कूल मीडिया कोआर्डिनेटर्स होंगे। इनमें स्कूल नोडल इंचार्ज और मीडिया कोआर्टिनेटर्स नान टीचिंग स्टाफ से ही लिए जाएंगे। शिक्षा सचिव ने सभी को गाइड किया है कि ईच वन ब्रिंग वन मुहिम के तहत सेशन 2020-21 दौरान अध्यापकों, स्कूल मुखी, अधिकारियों के प्रयासों से सरकारी प्री प्राइमरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के दाखिले में 15 फीसद तक की बढ़ौतरी हुई है। ऐसे में अब नए सेशन के लिए दाखिले बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर लें, ताकि नए सेशन में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों का दाखिला हो और पिछली बार से ज्यादा नए दाखिले सरकारी स्कूलों में ही हों।

chat bot
आपका साथी