डीसी आफिस मुलाजिमों ने निकाली रैली, डिविजनल कमिश्नर को दिया मांगपत्र

डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन ने उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष का दौर जारी रखने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:15 PM (IST)
डीसी आफिस मुलाजिमों ने निकाली रैली, डिविजनल कमिश्नर को दिया मांगपत्र
डीसी आफिस मुलाजिमों ने निकाली रैली, डिविजनल कमिश्नर को दिया मांगपत्र

जागरण संवाददाता, जालंधर : डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन ने उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष का दौर जारी रखने का एलान किया है। इस संबंध में बुधवार को यूनियन की तरफ से पहले रोष रैली निकाली गई व फिर डिविजनल कमिश्नर गुरप्रीत कौर को मांगें पूरी करवाने के लिए मांगपत्र दिया। इससे पूर्व डीसी आफिस में धरना लगाकर जमकर रोष जताया। मुलाजिमों का आरोप था कि सरकार उनकी जायज मांगों को लेकर आनाकानी कर रही है। इससे मुलाजिमों में रोष बढ़ता जा रहा है।

दरअसल, डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले एक माह से लगातार संघर्ष किया जा रहा है। जिसके तहत कभी गेट रैली तो कभी कलम छोड़ हड़ताल की जा रही है। इसके बाद भी उनकी मांगों पूरी ना होने के चलते मुलाजिमों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस बारे में जिला प्रधान तेजिदर सिंह, सतवीर सिंह चंदी व शिशव अरोड़ा ने कहा कि काफी समय से विभिन्न सरकारी विभागों में नई भर्ती नहीं की गई है। सेवाएं दे रहे मुलाजिमों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों को पदोन्नत करने को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है। इसके उपरांत उन्होंने डिविजनल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा को मांगपत्र दिया। इस मौके पर उनके साथ तेजवंत सिंह आहलुवालिया, करविदर सिंह, नरिदंर सिंह चीमा, शिवकरण, गुरदीप सफरी, राकेश अरोड़ा, दीपक त्रेहण, जगदीश चंदर, महेश कुमार, राजिदर कुमार, ईंदू बाला, बलवंत सिंह, अरुनदीप सिब, मुनीश शर्मा व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी