डीसी बोले- भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं, लोग विजिलेंस की हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

जालंधर में एडीसी एसडीएम जिला रेवेन्यू अधिकारी आदि के कार्यालयों के अलावा सेवा केंद्र और खरीद केंद्रों में भ्रष्टाचार की शिकायत विजिलेंस में करने के साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 01:20 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 01:20 PM (IST)
डीसी बोले- भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं, लोग विजिलेंस की हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत
डीसी बोले- भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं, लोग विजिलेंस की हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

जालंधर, जेएनएन। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा है कि जिले में कहीं भी भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। लोगों को पारदर्शी प्रशासन देने के लिए उन्होंने रविवार को भ्रष्टाचार की शिकायत देने के लिए विजिलेंस विभाग के हेल्पलाइन नंबर 180018001000 पर शिकायत करने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए एडीसी, एसडीएम, जिला रेवेन्यू अधिकारी, आरटीई सब रजिस्ट्रार कार्यालयों के अलावा सेवा केंद्र और खरीद केंद्रों में साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं। अब लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ निजी स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 के दौरान शारीरिक दूरी के अलावा स्वच्छता नियमों की पालना करने की अपील करते हुए डीसी ने कहा कि सावधानियां बरतकर करोना पर फतह हासिल की जा सकती है। इसके लिए लोगों के सहयोग सहित संयुक्त प्रयास किए जाने की जरूरत है।

इंतकाल की पेंडेंसी हुई क्लियर

यह पहला अवसर है जब जमीनों की इंतकाल के लिए तमाम आवेदन की पेंडेंसी क्लियर कर दी गई है। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि इसके लिए पहले से ही सभी पटवारियों को निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत पेंडेंसी को क्लियर कर दिया गया है। इसके अलावा सेवा केंद्रों की पेंडेंसी की मॉनिटरिंग की जा रही है। यहां पर भी प्राथमिकता के आधार पर पेंडेंसी क्लियर की जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी