होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रखेंगी 696 स्पेशल टीमें

जागरण संवाददाता जालंधर जिले में होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रखने के लिए 696 स्पेशल टीमें बना दी गई हैं। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक के दौरान डीसी वरिदर शर्मा पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर व एसएसपी नवजोत माहल ने बताया कि बाहर से जो लोग यहां आ रहे हैं और उनमें कोरोना के लक्षण हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लोग होम क्वारंटाइन तोड़कर कहीं बाहर न निकलें और दूसरे लोगों की जिदगी खतरे में न डालें इसके लिए सख्ती की जा रही है। इस वजह से पुलिस व सि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 12:52 AM (IST)
होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रखेंगी 696 स्पेशल टीमें
होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रखेंगी 696 स्पेशल टीमें

जागरण संवाददाता, जालंधर

जिले में होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रखने के लिए 696 स्पेशल टीमें बना दी गई हैं। मंगलवार को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक के दौरान डीसी वरिदर शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर व एसएसपी नवजोत माहल ने बताया कि बाहर से जो लोग यहां आ रहे हैं और उनमें कोरोना के लक्षण हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। यह लोग होम क्वारंटाइन तोड़कर कहीं बाहर न निकलें और दूसरे लोगों की जिदगी खतरे में न डालें, इसके लिए सख्ती की जा रही है। इस वजह से पुलिस व सिविल प्रशासन के अफसरों को मिलाकर यह स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। इसमें शाहकोट के लिए 202, फिल्लौर के लिए 232, नकोदर के लिए 150, जालंधर वन के लिए 41 व जालंधर टू के लिए 71 टीमें बनाई हैं। यह टीमें होम क्वारंटाइन तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगी। उनके खिलाफ केस दर्ज करने से लेकर जुर्माना भी किया जाएगा।

उधर, जालंधर पुलिस ने गुरु अमरदास नगर की एक कोठी में जुआ खेलते काबू किए गए लोगों का मेडिकल करवाया। अमृतसर का एक जुआरी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद कुछ पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। अब जालंधर की अदालत के तीन जजों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके साथ उनका स्टाफ और एक वकील को भी होम क्वारंटाइन किया गया है। इनमें जेएमआइसी शैरी सोही, जजमेंट राइटर निशू जसवाल और वकील संजीव बांसल हैं। उनके अलावा जेएमआइसी सुधीर कुमार, उनकी स्टैनोग्राफर गीतिका, अहलमद गुरविदर सिंह, चपरासी लछमन सिंह और नायब कोर्ट पुरुषोत्तम सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी