दौलतपुर ने हजारा की टीम को 2-1 से हराकर जीता टूर्नामेंट

दौलतपुर में पांचवां सेवन साइड फुटबाल टूर्नामेंट नगर निवासियों ग्राम पंचायत एनआरआइ व संत बाबा वरियाम स्पोटर्स क्लब दौलतपुर की तरफ से रविवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 06:22 PM (IST)
दौलतपुर ने हजारा की टीम को 2-1 से हराकर जीता टूर्नामेंट
दौलतपुर ने हजारा की टीम को 2-1 से हराकर जीता टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : दौलतपुर में पांचवां सेवन साइड फुटबाल टूर्नामेंट नगर निवासियों, ग्राम पंचायत, एनआरआइ व संत बाबा वरियाम स्पोटर्स क्लब दौलतपुर की तरफ से रविवार को संपन्न हो गया। चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में नामवर टीमों ने हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट के ओपन गांव स्तर के फाइनल मुकाबले में दौलतपुर ने गांव हजारा की टीम को पेनल्टी स्ट्रोक में 2-1 से हराया व 50 किलो भार के मुकाबले में रायपुर रसूलपुर ने दौलतपुर की टीम को हराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कंवलजीत सिंह लाली मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। इसके अलावा जगदीप सिंह संधर, यूथ कांग्रेस नेता सुखवीर सिंह सुक्खा, सरपंच पति जोगा सिंह, कुलजीत सिंह बासी, सरपंच मंजीत कौर, कर्मजीत कौर, अमनदीप कौर, नीलम कुमारी, हरदीप सिंह, हंसराज (सभी पंचायत सदस्य), पूर्व सरपंच पलविदर सिंह, रजनीश कुमार विक्की, तारा सिंह फुल्ल, कुलवंत सिंह, ओंकार सिंह जोरा, ज्योति दौलतपुर, बलिंदर सिंह बिंदू, पूर्व सरपंच गुरचरण सिंह, आदेशवीर सिंह, कामरेड जसविदर सिंह, बलवीर सिंह, बहादर सिंह, थानेदार मंजीत राम, सन्नी ढिल्लों अलावलपुर, सुरिदर शिदी अलावलपुर, जस्सा लेसड़ीवाल, ज्योति सिकंदरपुर, रशपाल जखू, संदीप सिंह काला बकरा, तरसेम लाल व सतनाम चंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी