Jalandhar: साइबर ठग ने हरभजन सिंह नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से की ठगी, भज्जी ने ट्वीट कर दी चेतावानी

Punjab News हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि फर्जी अकॉउंट से सावधान रहें और अगर कोई आपसे कोई इंटरनेट पर उनके नाम से पैसे मांगता है या संपर्क करता है तो कृपया उत्तर न दें। यह एक फेक अकॉउंट है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 18 Mar 2023 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 18 Mar 2023 04:45 PM (IST)
Jalandhar: साइबर ठग ने हरभजन सिंह नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से की ठगी, भज्जी ने ट्वीट कर दी चेतावानी
भज्जी के नाम पर साइबर ठग नकली अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे।

जालंधर, जागरण संवाददाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह भज्जी के नाम पर साइबर ठग नकली अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसकी जानकारी खुद हरभजन सिंह भज्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी है।

दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के नाम पर फर्जी अकॉउंट बना कर साइबर ठग  लोगों से पैसे मांग रहे थे, जिसके संबंध में हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि फर्जी अकॉउंट से सावधान रहें और अगर कोई आपसे कोई इंटरनेट पर उनके नाम से पैसे मांगता है या संपर्क करता है तो कृपया उत्तर न दें। यह एक फेक अकॉउंट है।

गुरदासपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

दहेज की खातिर महिला की पिटाई करके घर से बाहर निकालने के आरोप में थाना तिब्बड़ की पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

दहेज ना मिलने पर महिला से पिटाई, पति नामजद

मनप्रीत कौर पुत्री महिंदर सिंह निवासी तिब्बड़ी ने बताया कि साल 2018 को उसकी शादी दलजीत सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी कंडीला (घुमाण) के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका पति दहेज की खातिर उसे तंग परेशान करता था। 25 अक्तूबर 2022 को उसके पति ने उसकी पिटाई करके उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिस कारण अब वह अपने मायके घर रह रही है।

chat bot
आपका साथी