सीटी में कांफ्रेंस : इंजीनियरिग व विज्ञापन की चुनौतियों पर किया विचार

सीटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंफार्मेशन टेक्नोलाजी नार्थ कैंपस मकसूदां ने सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के सहयोग से इंजीनियरिग विज्ञान और प्रबंधन में वर्तमान रुझानों पर एक अंतरराष्ट्रीय आइसीटीईएसएम सम्मेलन आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 07:17 PM (IST)
सीटी में कांफ्रेंस : इंजीनियरिग व विज्ञापन की चुनौतियों पर किया विचार
सीटी में कांफ्रेंस : इंजीनियरिग व विज्ञापन की चुनौतियों पर किया विचार

जागरण संवाददाता, जालंधर : सीटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंफार्मेशन टेक्नोलाजी नार्थ कैंपस मकसूदां ने सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के सहयोग से इंजीनियरिग, विज्ञान और प्रबंधन में वर्तमान रुझानों पर एक अंतरराष्ट्रीय आइसीटीईएसएम सम्मेलन आयोजित किया। इसमें विभिन्न देशों के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कैंपस डायरेक्टर प्रो. डा. योगेश छाबड़ा, सीटीयू के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो चांसलर डा. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, आइके गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. एसके मिश्रा, मलेशिया के एसोसिएट प्रो. डा. अहमद आर अल्बटत, यूनिवर्सिटी कनाडा वेस्ट कनाडा से डा. पूजा लेखी ने कोविड के समय हर देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। हर देश ने चुनौती का सामना किया। उन्होंने कहा कि मार्केटिग का ढंग बदल रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मानव जीवन के हर पहलू में क्रांति ला दी है। मानव जीवन को आसान बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग व रोबोटिक्स जैसी तकनीक आ रही है। आइके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी डा. एसके मिश्रा ने कहा कि ऐसे कांफ्रेंस से देश में होने वाली रिसर्च के बारे में पता चलता है। नई-नई तकनीक की जानकारी मिलती है। कांफ्रेंस से ज्ञान बढ़ता है। एमडी मनबीर सिंह ने कहा कि कांफ्रेंस में कई शोध पत्र पढ़े गए जिससे पता चलता है कि विभिन्न देश रिसर्च पर काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी