कनाडा में हादसे का शिकार तनवीर का अंतिम संस्कार

कनाडा में सड़क हादसे के दौरान मारे गए जालंधर के मॉडल हाउस निवासी लेदर व्यापारी भूपिदर सिंह के बेटे तनवीर सिंह घुम्मण का शव सोमवार को जालंधर पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:06 AM (IST)
कनाडा में हादसे का शिकार तनवीर का अंतिम संस्कार
कनाडा में हादसे का शिकार तनवीर का अंतिम संस्कार

संवाद सहयोगी, जालंधर : कनाडा में सड़क हादसे के दौरान मारे गए जालंधर के मॉडल हाउस निवासी लेदर व्यापारी भूपिदर सिंह के बेटे तनवीर सिंह घुम्मण का शव सोमवार को जालंधर पहुंचा। दोपहर के समय मॉडल हाउस श्मशानघाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान बेटे के शव को मुखाग्नि देते हुए पिता का रो रोकर बुरा हाल था। अंतिम संस्कार में पहुंचे हर शख्स की आंख में आंसू थे। वहीं, तनवीर की मां हरप्रीत कौर बार-बार बेहोश हो रही थी। जवान बेटे की चिता देख उसकी आंखों के आंसू थम ही नहीं रहे थे। अंतिम विदाई देने के लिए विधायक सुशील रिकू और सीनियर डिप्टी मेयर सुरिदर कौर भी पहुंचे। कोई ते उठा दयो मेरे पुत्त नूं

मृतक तनवीर की मां हरप्रीत कौर का रो रोकर बुरा हाल था। बेटे की जिदगी की दुआ मांगने वाली और उसके सिर पर सेहरा सजा देखने के लिए सपने संजो रही हरप्रीत कौर बार बार यही कहती रही कि कोई ते उठा दयो मेरे पुत्त नूं..। हर कोई उसे ढांढस बंधाने आता लेकिन खुद को रोने से न रोक पाता। यह था मामला

जालंधर से कनाडा में स्टडी वीजा पर गए दो युवक व एक युवती वहां सड़क हादसे में मौत का ग्रास बन गए थे। मृतकों में जालंधर के माडल हाउस, बैंक कालोनी में रहने वाले लेदर व्यापारी भूपिदर सिंह का बेटा तनवीर सिंह घुम्मण (19), फोलड़ीवाल में रहने वाले किसान जोगा सिंह का बेटा गुरविदर सिंह (19) शामिल थे। वहीं लड़की टांडा की रहने वाली थी। तीनों इसी साल अप्रैल में ही स्टडी वीजा पर कनाडा के विडसर शहर में गए थे। वहां तीनों ने सेंट क्लेयर कॉलेज में दाखिला लिया था। चार अक्टूबर को तीनों किसी काम से किराए पर कार लेकर ओनटेरियो शहर गए थे। वहां से लौटते समय उनकी कार हादसाग्रस्त हो गई थी। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। विडसर शहर की धार्मिक संस्थाएं व कालेज प्रबंधन के प्रयासों से ही तनवीर का शव जालंधर पहुंचा।

chat bot
आपका साथी