कोविड टीकाकरण करवाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के जिला प्रशासन ने नई पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 06:15 PM (IST)
कोविड टीकाकरण करवाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
कोविड टीकाकरण करवाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के जिला प्रशासन ने नई पहल की है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आशा वर्कर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एएनएम को कोविड टीकाकरण करवाने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि दिन-ब -दिन कोविड मामलों में विस्तार हो रहा है। सौ प्रतिशत टीकाकरण समय की जरूरत है। इस कोशिश के अंतर्गत आशा वर्करों को अपने-अपने क्षेत्रों में हर 50 व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने पर 150 रुपये और 100 व्यक्तियों के टीकाकरण पर 300 रुपये दिए जाएंगे। क्षेत्र में 100 प्रतिशत टीकाकरण यकीनी बनाने पर 500 रुपये प्रदान किए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में दैनिक वेतन फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्सों और वैकसीनेटर के तौर पर तैनात एएनएम को रोजाना की 500 रुपये और डाटा अपडेट करन के लिए कंप्यूटर आपरेटरों के लिए 300 दिए जाएंगे। आशा वर्करों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 62837 -98588 भी दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आशा वर्करों को इस नंबर पर किसी भी समस्या के बारे में जानकारी देने के अलावा अपनी प्रगति का विवरण भी दे सकती है। जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया, आशा वर्करों को उनकी सूची तैयार करनी होगी।

chat bot
आपका साथी