चुनाव प्रचार में कोरोना नियमों को दिखाया ठेंगा

चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार व उनके समर्थक जमकर कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:50 PM (IST)
चुनाव प्रचार में कोरोना नियमों को दिखाया ठेंगा
चुनाव प्रचार में कोरोना नियमों को दिखाया ठेंगा

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चुनाव आयोग ने कोरोना से बचाव करने के लिए सख्त हिदायतें जारी हैं, परंतु चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार व उनके समर्थक जमकर कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस लापरवाही से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।

चुनावी माहौल तेजी से गर्माने लगा है। जिले में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है। उम्मीदवार सुबह से ही डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर वोट बैंक मजबूत करने की होड़ में जुट गए हैं। चुनाव आयोग ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार को दस लोग ही साथ रखने और ढोल न बजाने की हिदायतें दी हुई है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने तथा आपस में दो मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार और उनके समर्थक खुलेआम कोरोना प्रोटोकाल को दरकिनार कर रहे हैं। गढ़ा में रहने वाले हुकम चंद का कहना है कि उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। वहीं उनके समर्थकों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मामले को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

chat bot
आपका साथी