इंस्पेक्टर की तैनाती यूनियनों ने कूड़ा लिफ्टिंग ठप करके रद करवाई

नगर निगम की लम्मा पिड चौक वर्कशाप में गाड़ियों को डीजल जारी करने के लिए इंस्पेक्टर की तैनाती का नगर निगम ड्राइवर यूनियन और सीवरमैन इंप्लाइल यूनियन ने विरोध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:30 AM (IST)
इंस्पेक्टर की तैनाती यूनियनों ने कूड़ा लिफ्टिंग ठप करके रद करवाई
इंस्पेक्टर की तैनाती यूनियनों ने कूड़ा लिफ्टिंग ठप करके रद करवाई

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की लम्मा पिड चौक वर्कशाप में गाड़ियों को डीजल जारी करने के लिए इंस्पेक्टर की तैनाती का नगर निगम ड्राइवर यूनियन और सीवरमैन इंप्लाइल यूनियन ने विरोध कर दिया। बुधवार सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां नहीं चली और मुलाजिमों ने निगम कमिश्नर के आफिस पर धरना दे दिया। यूनियन सदस्यों ने यूनियन नेता मनीष बाबा के नेतृत्व में निगम अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के विरोध के बाद डीजल जारी करने के लिए तैनात किए गए इंस्पेक्टर को हटा दिया गया। इसके बाद दोपहर को कूड़ा लिफ्टिंग शुरू हुई। यूनियन नेताओं का दावा है कि वर्कशाप में की गई कुछ अन्य नियुक्तियों को भी अधिकारियों ने जल्द रद करने का आश्वासन दिया है। यूनियन का आरोप है कि ऐसी नियुक्तियां करके निगम मुलाजिमों के काम में रुकावट पैदा की जा रही है। धरने में शामिल रिपी कल्याण, विक्की कल्याण, शम्मी लूथरा, अरुण कल्याणा, शाम लाल गिल, अरविद सिंह और देवानंद ने कहा कि निगम मुलाजिमों की ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जैसी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा और नए-नए नियम बना कर काम रोका जा रहा है। दोपहर बाद निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद मुलाजिमों ने कूड़ा उठाने का काम शुरू किया।

chat bot
आपका साथी