Coronavirus Vaccination ः जालंधर में वैक्सीनेशसन में बुजुर्गों का ग्राफ बढ़ा, डीसी ने भी लगवाई दूसरी डोज

जालंधर में वैक्सीनेश के तीसरे चरण के चौथे दिन विभिन्न सेंटरों में साठ साल से ज्यादा की उम्र के 545 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी व एडीसी विशेष सारंगल ने भी दूसरी डोज लगवाई। डीसी ने वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:51 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:51 AM (IST)
Coronavirus Vaccination ः  जालंधर में वैक्सीनेशसन में बुजुर्गों का ग्राफ बढ़ा, डीसी ने भी लगवाई दूसरी डोज
जालंधर में डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाते हुए।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जालंधर के बुजुर्गों में उत्साह हैं। तीसरे चरण के चौथे दिन विभिन्न सेंटरों में साठ साल से ज्यादा की उम्र के 545 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई। वीरवार को डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी व एडीसी विशेष सारंगल ने भी दूसरी डोज लगवाई। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में सेहत विभाग के अधिकारियों से बैठक भी की।

डीसी ने लोगों से अपील की कि वे वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। यह पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावशाली है। डीसी ने हेल्थ केयर संस्थानों में लेवल-2 और लेवल-3 के मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता का जायजा भी लिया। अधिकारियों को 24 घंटे सुविधाएं मुहैया करवाना यकीनी बनाने के आदेश दिए।

उधर, जिला टीकाकरण अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण की सुविधा कई अस्पतालों में उपलब्ध है और जल्दी ही जिले के सभी सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू कर दी जाएगी। वीरवार को 1084 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

जिले में लगाई गई कुल वैक्सीन

दिन       बुजुर्ग       45-59 साल

01मार्च    16         00

02 मार्च   139       04

03 मार्च    35         540

04  मार्च   545

chat bot
आपका साथी