राज्य में विफल हुई कांग्रेस सरकार : टक्कर

वरिष्ठ अकाली नेता तथा पूर्व पार्षद गुरपाल सिंह टक्कर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार फेल हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:49 PM (IST)
राज्य में विफल हुई कांग्रेस सरकार : टक्कर
राज्य में विफल हुई कांग्रेस सरकार : टक्कर

जागरण संवाददाता, जालंधर

वरिष्ठ अकाली नेता तथा पूर्व पार्षद गुरपाल सिंह टक्कर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार विफल हो चुकी है। लोग जन सुविधाओं को तरस रहे हैं। बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में आयोजित शिअद-बसपा की संयुक्त बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन को लेकर लोगों का रुझान तेजी के साथ बढ़ रहा है। बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए बसपा नेता अनिल कुमार मीनिया ने अकाली बसपा गठबंधन के 13 सूत्रीय प्रोग्राम के बारे मे बताया।

उन्होंने कहा कि कृषि के लिए 10 रुपये प्रति लीटर डीजल सस्ता देने, नीले कार्ड होल्डर महिलाओं को दो हजार रुपये प्रति माह देने, 400 यूनिट तक फ्री बिजली देने, उद्योग के लिए पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने तथा महंगाई पर काबू पाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करना शामिल है। इस मौके पर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान एसजीपीसी सदस्य केएस मन्नण, विजय यादव, बसपा के जिला अध्यक्ष दविदर गोगा, वेस्ट हलका इंचार्ज विशाल यादव के अलावा गुरुद्वारा साहिब के प्रधान हरचरण सिंह टक्कर, हरि सिंह, सूरता सिंह, जगतार सिंह, तरलोक सिंह, आरके सहगल, दर्शन सिंह, जस्सा सिंह, रणजीत सिंह, सतीश कुमार जैतका, लाभ सिंह, हरविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी