कांग्रेस पार्षद प्रभदयाल का निगम कमिश्नर ऑफिस पर धरना, गढ़ा में सीवरेज सिस्टम ब्लॉकेज पर जताया विराेध

जालंधर में सीवरेज सिस्टम बिगड़ रहा है। इसकाे लेकर नगर निगम के खिलाफ अपने ही दल के पार्षद भी राेष जताने लगे हैं। इसका नजारा वीरवार काे निगम कमिश्नर दफ्तर में देखने काे मिला।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 12:30 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 12:30 PM (IST)
कांग्रेस पार्षद प्रभदयाल का निगम कमिश्नर ऑफिस पर धरना, गढ़ा में सीवरेज सिस्टम ब्लॉकेज पर जताया विराेध
कांग्रेस पार्षद प्रभदयाल का निगम कमिश्नर ऑफिस पर धरना, गढ़ा में सीवरेज सिस्टम ब्लॉकेज पर जताया विराेध

जालंधर, जेएनएन। शहर में सीवरेज सिस्टम बिगड़ रहा है और इसका सबूत शुक्रवार सुबह कांग्रेस पार्षद के धरने से ही मिल गया। वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रभुदयाल ने गढ़ा इलाके में लगातार बढ़ रही समस्या को लेकर नगर निगम कमिश्नर के ऑफिस के सामने धरना दे दिया। प्रभु दयाल ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद  सीवरेज ब्लॉकेज खोलने के लिए काम नहीं किया जा रहा।

हालांकि धरने के दौरान सिर्फ पांच लोग ही उपस्थित रहे और सभी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। पार्षद ने कहां की गड़ा इलाके में सीवरेज समस्या काफी ज्यादा है। और कहा कि सुपर सक्शन मशीन और जैटिंग मशीन से काम करने की जरूरत है लेकिन मुलाजिम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर निगम कमिश्नर दफ्तर में मौजूद नहीं थे लेकिन पार्षद धरने पर डटे रहे।

इस दौरान पार्षद सुशील कालिया भी वहां से गुजरे तो उन्होंने पार्षद प्रभु दयाल भगत  से बात की। शहर में सीवरेज समस्या काफी ज्यादा है। इसी मुद्दे को लेकर विधायक राजेंद्र बेरी और विधायक सुशील रिंकू ने बुधवार को मेयर और कमिश्नर के साथ लंबी मीटिंग की थी। बुधवार को ही बरसात से कई इलाकों में सीवरेज समस्या पहले से ज्यादा हो गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी