हास्टल गाने के कारण विवादों में घिरे गायक प्रीत हरपाल, गुरदासपुर में ब्राह्मण सभा ने एसएसपी को दी शिकायत

पंजाबी गायक प्रीत हरपाल अपने नए वीडियो गाने हास्टल के कारण विवादों में घिरते नजर आ रहा है। ब्राह्मण सभा यूनियन के प्रदेश प्रधान नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पंजाबी गायक प्रीत हरपाल इस वीडियो गाने से पूरे भारत के ब्राह्मण समाज के दिलों को भारी आहत पहुंची है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:52 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:52 AM (IST)
हास्टल गाने के कारण विवादों में घिरे गायक प्रीत हरपाल, गुरदासपुर में ब्राह्मण सभा ने एसएसपी को दी शिकायत
पंजाब के गुरदासपुर में प्रीत हरपाल के खिलाफ ब्राह्मण सभा ने शिकायत दी है।

गुरदासपुर, जेएनएन। पंजाबी गायक प्रीत हरपाल अपने नए वीडियो गाने हास्टल के कारण विवादों में घिरते नजर आ रहा है। गाने के बोल विचनी तू पंडता दी कुड़ी वाले टप्पे को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी रोष की लहर है। इस मामले को लेकर ब्राह्मण सभा ने एसएसपी डा. नानक सिंह को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ब्राह्मण सभा यूनियन के प्रदेश प्रधान नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पंजाबी गायक प्रीत हरपाल इस वीडियो गाने से पूरे भारत के ब्राह्मण समाज के दिलों को भारी आहत पहुंची है। इस गायक, लेखक और वीडियो निर्माता द्वारा इन लड़कियों का इस्तेमाल करके ब्राह्मण समाज की लड़कियों को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस मौके पर जिला प्रधान ब्राह्मण सभा मनमोहन डोगरा, प्रधान यशपाल कौशल, महासचिव अरुण कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान ज¨तदर शर्मा, कृष्णमूर्ति शर्मा आदि उपस्थित थे।

दहेज प्रताड़ना के मामले में पति, सास व देवर नामजद

बटाला। थाना श्री हरगोबिंदपुर की पुलिस ने महिला से दहेज की मांग को लेकर परेशान करने व मारपीट करने के आरोप में पति, सास व देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ अमरीक सिंह ने कहा कि अमनदीप कौर वासी गांव भीम ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसकी शादी बिक्रमजीत सिंह वासी झंडे कत्थूनंगल, अमृतसर के साथ हुई थी। शादी के बाद पति, सास और देवर परेशान करने लगे थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी