जालंधर के कपड़ा व्यापारी का बेटा अमृतसर रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिला, नशीला पदार्थ सुंघा कर फेंका

शहर में चाेरी अाैर लूटपाट के मामलाें के साथ ही अपहरण की वारदातें भी शुरू हाे गई। जालंधर के कपड़ा व्यापारी के बेटे के साथ एक एेसा ही मामला पे्श अाया।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 06:51 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:18 AM (IST)
जालंधर के कपड़ा व्यापारी का बेटा अमृतसर रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिला, नशीला पदार्थ सुंघा कर फेंका
जालंधर के कपड़ा व्यापारी का बेटा अमृतसर रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिला, नशीला पदार्थ सुंघा कर फेंका

जालंधर, जेएनएन।  सेट्रल टाउन निवासी कपड़ा व्यापारी सुंदर खन्ना का बेटा ललित खन्ना बुधवार को अमृतसर के जोड़ा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिला है। उसे इलाज के लिए अमृतसर के अमरजीत अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ललित ने अमृतसर में दैनिक जागरण की टीम को बताया कि किडनैपर उसे स्विफट कार में लेकर आए थे और नशीला पदार्थ सुंघा कर जौड़ा फाटक के करीब फेंक दिया। इसके बाद वह मालगाड़ी की पावर के साथ टकरा गया और बुरी तरह जख्मी हो गया।

रेलवे कर्मी की सजगता के चलते उसकी जान बच गई। जोड़ा फाटक के पास स्थित रेलवे क्रॉ¨सग पर तैनात रेलवे मुलाजिम ने उसे रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर अमृतसर की पुलिस ने पहुंचकर उसे इलाज के लिए अमरजीत अस्पताल में दाखिल करवाया। साथ ही इसकी सूचना जीआरपी के माध्यम से जालंधर के डिवीजन नंबर चार को दी है।

थाना डिवीजन चार के एसएचओ रछपाल संधू ने कहा कि अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। मामला ध्यान में आने के बाद हमने सीसीटीवी फुटेज चैक की है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में लाली पैदल ही जा रहा है। मिलाप चौक से लेकर कंपनी बाद चौक तक के बीच में उसके अपहरण की कोई वारदात नहीं हुई है। पुलिस इस दिशा में भी मामले की छानबीन कर रही है कि कहीं लाली की किसी के साथ निजी दुश्मनी तो नहीं थी। या किसी और मामले में लाली लिप्त तो नहीं था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी