सिविल सर्जन ने वैक्सीनेशन तेज करने के दिए निर्देश

दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर सिविल सर्जन दफ्तर में हुई बैठक में डा. बलवंत सिंह ने वैक्सीनेशन तेज करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:55 PM (IST)
सिविल सर्जन ने वैक्सीनेशन तेज करने के दिए निर्देश
सिविल सर्जन ने वैक्सीनेशन तेज करने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, जालंधर

दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर सिविल सर्जन दफ्तर में शुक्रवार को जिले के समूह एसएमओज की मीटिग बुलाई गई। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह की प्रधानगी में आयोजित मीटिग का उद्देश्य जिले में वैक्सीनेशन मुहिम को तेज करने पर जोर देना था।

डा. बलवंत सिंह में सभी एसएमओ को हिदायत दी कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही टीकाकरण मुहिम तेज करने के साथ ही साइट पर कोविड-19 नियमों का पालन किया जाए। टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की नई सप्लाई आने पर भेज दी जाएगी। सहायक सिविल सर्जन डा. वरिदर कौर ने कहा कि कोरोना की सैंपलिंग तेज की जाए। सेहत प्रोग्रामों में रुकावट न आए, इसलिए नर्सिग छात्राओं की मदद ली जाए। जिला टीकाकरण अफसर डा. राकेश कुमार चोपड़ा ने कोरोना सैंपलिग बढ़ाने व पाजिटिव केस के संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करना यकीनी बनाने को कहा।

इस मौके पर जिला परिवार भलाई अफसर डा. रमन गुप्ता, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा, जिला सेहत अफसर डा. अरुण वर्मा, जिला डेंटल सेहत अफसर डा. बलजीत कौर रूबी, जिला समूह शिक्षा व सूचना अफसर किरपाल सिंह झल्ली, एसएमओ आदमपुर डा. रीमा गोरिया, एसएमओ बड़ा पिड डा. ज्योति फुकेला, एसएमओ अपरा डा. राजीव शर्मा, एसएमओ लोहियां डा. विजय कुमार, एसएमओ जमशेर खास डा. राजिदर पाल, एसएमओ बिलगा डा. सारू तलवाड़, एसएमओ डा. कुलदीप सिंह करतारपुर, एसएमओ काला बकरा डा. कमल सिद्धू, एसएमओ महितपुर डा. रिचर्ड ओहरी, डा. रिचा भाटिया एसएमओ शंकर, जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. शोभना बांसल व डा. परमवीर सिह, डा. रमन शर्मा, डा. गुंजन, डा. मनप्रीत सिंह व नीरज शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी