जालंधर के लांबड़ा में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, पति व सास पर केस दर्ज

जालंधर के लांबड़ा थाना क्षेत्र के मलको तरार गांव में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर मृतका की सास और पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:21 AM (IST)
जालंधर के लांबड़ा में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, पति व सास पर केस दर्ज
जालंधर में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति व सास पर केस दर्ज किया है।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर के लांबड़ा थाना क्षेत्र के मलको तरार गांव में वीरवार सुबह एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने के चलते मौत हो गई। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर मृतका की सास और पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में स्वजनों ने कहा कि उनकी बेटी राजदीप कौर की शादी तीन साल पहले जोगिंदर सिंह के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही राजदीप के ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। इसके चलते कई बार दोनों ही परिवारों में समझौता हुआ था। इन झगड़ों से नाराज राजदीप कौर ने जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से मृतका की सास और पति मौके से फरार बताए जा रहे हैं।

स्कूटी चलाते समय फोन पर बात कर रही महिला कार से टकराई
मकसूदां रोड पर स्कूटी चलाते समय फोन पर बात कर रही महिला कार से टकराकर घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार चालक बल्ली ठेकेदार ने बताया कि वो मरीज को लेने के लिए एक निजी अस्पताल में जा रहे थे। कार मोड़ने के दौरान एक महिला ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे मनप्रीत के चेहरे और हाथों में चोट आ गई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी