घर-घर जाकर कचरा उठाने के लिए कैंट बोर्ड ने कर्मियों को दिए ई-रिक्शा

जालंधर कैंट में घर-घर जाकर कचरा उठाने का काम बुधवार को शुरू हो गया। सीईओ ज्योति कुमार ने छावनी क्षेत्र के घरों से कचरा लाने के लिए कैंट बोर्ड कर्मियों को ई-रिक्शा सौंपे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:48 PM (IST)
घर-घर जाकर कचरा उठाने के लिए कैंट बोर्ड ने कर्मियों को दिए ई-रिक्शा
घर-घर जाकर कचरा उठाने के लिए कैंट बोर्ड ने कर्मियों को दिए ई-रिक्शा

संवाद सूत्र, जालंधर कैंट : जालंधर कैंट में घर-घर जाकर कचरा उठाने का काम बुधवार को शुरू हो गया। सीईओ ज्योति कुमार ने छावनी क्षेत्र के घरों से कचरा लाने के लिए कैंट बोर्ड कर्मियों को ई-रिक्शा सौंपे। कैंट बोर्ड दफ्तर में ई-रिक्शा की पूजा अर्चना के उपरांत सीईओ ज्योति कुमार ने छह नई ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर छावनी के विभिन्न इलाकों से कचरा उठाने के लिए रवाना किए।

इस मौके पर स्वच्छता अधीक्षक सुरजीत राम ने छावनी निवासियों से अपील की कि सभी कैंट निवासी अपने घर व दुकान का गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदानों में इकट्ठा करें व ई-रिक्शा कर्मी को अलग अलग रूप में ही दें। इस मौके पर डिप्टी सीईओ सुधीर कुमार, कार्यालय अधीक्षक राजेश अटवाल, शाम सूंदर, अनिल बख्शी, एस के यादव, सुनील कुमार, विनोद वर्मा, पवनदीप, पूनम शर्मा, राजिदर, डिपल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी