बारिश से बढ़ी परेशानी, मॉडल टॉउन व लांबड़ा सब डिविजन चार घंटे बिजली रही बंद Jalandhar News

शहर में सुबह से हो रही बारिश के चलते मॉडल टॉउन व लांबड़ा सब-डिवीजन के फीडर बंद रहने से कई इलाकों में बिजली गुल रही।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 01:17 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 09:44 AM (IST)
बारिश से बढ़ी परेशानी, मॉडल टॉउन व लांबड़ा सब डिविजन चार घंटे बिजली रही बंद Jalandhar News
बारिश से बढ़ी परेशानी, मॉडल टॉउन व लांबड़ा सब डिविजन चार घंटे बिजली रही बंद Jalandhar News
जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर में सुबह से हो रही बारिश के चलते मॉडल टॉउन व लांबड़ा सब-डिवीजन के फीडर बंद रहने से कई इलाकों में बिजली गुल रही। चार घंटे बाद इन इलाकों में बिजली सुचारु कर दी गई। मॉडल डाउन, ग्रीन मॉडल टाउन, माता रानी चौंक, गुरु तेग बहादुर नगर, गोल मार्किट, बूटा मंडी, बैंक कालोनी, अर्बन एस्टेट वन व अर्बन एस्टेट दो, मॉडल हॉउस, पीपीआर मार्किट, इंकम टैक्स कालोनी, भगत ¨सह कालोनी, गुरु अमरदास नगर में बिजली बंद रही।

पॉवरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि सरकार ने 72 घंटे बारिश होने की शंका जताई है। इसके चलते पॉवरकाम ने भी तैयारियां कर रखी है। बारिश होने के चलते किसी प्रकार की समस्या उपभोक्ता को आती है तो एक्सईएन के नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

शहरवासी इन नंबरों पर कर सकते है फोन
ईस्ट डिविजन पठानकोट के एक्सईएन 96461-16011 वेस्ट डिविजन मकसूदां के एक्सईएन 96461-16013 मॉडल टॉउन, बूडा मंडी एक्सईएन 96461-16012 कैंट बड़िग डिविजन के एक्सईएन 96461-16014 फगवाड़ा, डिवीजन एक के एक्सईएन 96461-16015 ।
chat bot
आपका साथी