चार यात्री लेकर रवाना हुई बस, कमाई मात्र 280 रुपये

लॉक डाउन में लोग बाहर निकलने से गुरेज कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:08 AM (IST)
चार यात्री लेकर रवाना हुई बस, कमाई मात्र 280 रुपये
चार यात्री लेकर रवाना हुई बस, कमाई मात्र 280 रुपये

जागरण संवाददाता, जालंधर : लॉक डाउन में लोग बाहर निकलने से गुरेज कर रहे हैं और राज्य सरकार की ओर से लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई सरकारी बस सेवा यात्रियों की किल्लत से जूझ रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही गर्मी और रविवार होने के कारण बस अड्डे पर यात्रियों की संख्या में गिरावट दिखी। हालात ऐसे थे कि रविवार को नवांशहर डिपो की एक मात्र बस जालंधर से मात्र चार यात्री लेकर रवाना हुई। इन चार यात्रियों से पहले इन चार यात्रियों से मात्र 280 रुपये की टिकट की कमाई हुई। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सरकारी बस में 25 के लगभग यात्री ले जाने की अनुमति है।

यात्रियों की संख्या कम होने से शनिवार की तुलना में रविवार को 18 बसें कम संचालित की गई। शनिवार को जालंधर से विभिन्न डिपो की 60 बसें रवाना हुई थी, रविवार को मात्र 42 बसों का ही संचालन संभव हो सका। यात्रियों की संख्या एक हजार से कम ही रही और कमाई का आंकड़ा भी मुश्किल से एक लाख तक ही पहुंच सका।

उधर, पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की तरफ से तीन बसों का संचालन किया गया। इन 38 बसों के संचालन से 849 यात्रियों ने सफर किया और कमाई मात्र 93456 हुई। देर शाम चार अन्य बसें गंतव्य के लिए रवाना की गई। आज इस डिपो से रवाना हुई बसें

पंजाब रोडवेज जालंधर-1 : 02

पंजाब रोडवेज जालंधर-दो : 05

पठानकोट डिपो : 02

बटाला : 02

अमृतसर-एक : 07

अमृतसर-2 : 02

नवां शहर : 01

रोपड़ : 01

होशियारपुर डिपो : 02

मोगा डिपो : 01

जगराओं : 04

लुधियाना डिपो : 06

chat bot
आपका साथी