Civil Hospital में बर्न यूनिट का निर्माण कार्य शुरू, ICU किया जाएगा शिफ्ट Jalandhar News

सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर ने बताया कि 1.20 करोड़ रुपये की लागत से बर्न यूनिट तैयार किया जा रहा है। ठेकेदार ने करीब डेढ़ साल में पूरा करने की बात कही है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 12:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 08:12 AM (IST)
Civil Hospital में बर्न यूनिट का निर्माण कार्य शुरू, ICU किया जाएगा शिफ्ट Jalandhar News
Civil Hospital में बर्न यूनिट का निर्माण कार्य शुरू, ICU किया जाएगा शिफ्ट Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बर्न यूनिट बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए पहली मंजिल खाली करवा दी गई है।  सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बर्न यूनिट का निर्माण कार्य तेजी पकडऩे लगा है। मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसलिए अस्पताल प्रशासन ने पहली मंजिल खाली करवा दी है।

पहली मंजिल पर बने आइसीयू, वेंटीलेटर तथा अन्य उपकरणों को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट करवाया जा रहा है। क्रिटिकल केयर यूनिट ग्राउंड फ्लोर के ऑपरेशन थियेटर के साथ चार बेड वाले रिकवरी वार्ड में शिफ्ट होगा। आइसीयू की सुविधा के लिए पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल में आइसीयू शिफ्ट किया जाएगा। वहीं पहली मंजिल को जाने वाली सीढिय़ों वाला रास्ता बंद कर दिया गया है।

सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर ने बताया कि 1.20 करोड़ रुपये की लागत से बर्न यूनिट तैयार किया जा रहा है। ठेकेदार ने करीब डेढ़ साल में पूरा करने की बात कही है। ट्रॉमा सेंटर में सड़क हादसों, स्वाइन फ्लू समेत गंभीर घायल व बीमार मरीजों को दाखिल करने का प्रावधान है। निर्माण कार्य शुरू होने की वजह से आइसीयू व क्रिटिकल केयर यूनिट शिफ्ट किए जाएंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी